क्यारटू रोड पर नहीं खुलने देंगे शराब का ठेका

By: May 16th, 2017 12:01 am

ठियोग —  ठियोग के रहीघाट क्यारटू सड़क पर शराब का ठेका न खोलने को लेकर स्थानीय भराड़ा पंचायत के प्रतिनिधि व यहां के लोग इसके विरोध में आ गए हैं। सोमवार को विरोध जताते हुए स्थानीय भराड़ा पंचायत के प्रधान प्रकाश चंद के अलावा वार्ड मेंबर कौशल्या शर्मा, योगेश शर्मा, आशा प्रोमिला के अलावा यहां के लोगों ने ठेका न खोलने को लेकर एसडीएम ठियोग से मिले हैं, जबकि इससे पहले क्यारटू सड़क पर सब लोगों ने इकट्ठे होकर डीएसपी ठियोग को मौके पर बुलाया और उन्हें यहां की वस्तुस्थिति से अवगत करवाया,। जिसके बाद उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करके इस पर विचार किया जाएगा। इस दौरान गांव वालों में रमेश वर्मा रवि शर्मा, कृष्ण दत्त, संजय शर्मा रोशन लाल शर्मा, नितिन वर्मा, विपिन वर्मा, अनिल ठाकुर के अलावा पंचायत प्रतिनिधियों ने इसका पुरजोर विरोध किया। यहां के स्थानीय वासी रमेश वर्मा ने बताया कि क्यारटू रहीघाट सड़क पर रहीघाट से कुछ दूरी पर शराब का ठेका खोला जा रहा है, जो कि यहां आसपास रहने वाले लोगों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है। उन्होंने कहा कि यह इलाका जंगल वाला है और इससे पहले भी कई बार यहां पर कई वारदातें हो चुकी हैं और अब इस इलाके में ठेका खोलने की बात की जा रही है। उन्होंने कहा कि रात के समय यहां से काफी अधिक लोग गुजरते हैं, जिनका चलना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते प्रशासन कोई कदम उठाता है तो ठीक है नहीं तो लोग पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर धरने को उग्र रूप देने में गुरेज नहीं करेंगे। इसके अलावा स्थानीय पंचायत प्रधान प्रकाश चंद ने कहा कि यहां पर शराब का ठेका खुलने से लोगों को काफी परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि सोमवार को डीएसपी ठियोग एसडीएम ठियोग को भी अवगत करवा दिया गया है और एसडीएम ठियोग को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है, जिसमें क्यारटू रोड पर ठेका न खोलने की मांग की गई है। यदि फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हेती है तो लोगों के साथ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

क्या कहते हैं एसडीएम

एसडीएम ठियोग टशी संडूप ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि ठेका खुलने से यदि लोगों को परेशानी उठानी पड़ी तो इसे दूसरी जगह शिफ्ट करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौका देखने के बाद कार्रंवाई की जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App