क्यूर गांव में एक माह से अंधेरा

By: May 25th, 2017 12:05 am

भरमौर —  उपमंडल की ग्राम पंचायत दयोल के क्यूर गांव में पिछले एक माह से अंधेरा पसरा हुआ है, जिसके चलते यहां उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अहम है कि सर्दियों में गांव के करीब-करीब सभी परिवार कांगड़ा जिला की ओर पलायन कर जाते हैं। नतीजतन अब कांगड़ा से परिवार यहां पहुंच चुके हैं। बावजूद इसके बिजली बोर्ड की ओर से यहां पर विद्युत बहाली को लेकर अभी तक कार्य ही आरंभ नहीं किया है। जिसके चलते उपभोक्ताओं में भी बोर्ड प्रबंधन के प्रति गहरा रोष है। ग्राम पंचायत दयोल की प्रधान गायत्री देवी ने बताया कि क्यूर गांव की भौगोलिक परिस्थितयां बेहद कठिन हैं। सर्दियों में अधिक बर्फबारी होने के चलते अधिकतर परिवार यहां से कांगड़ा के लिए पलायन कर जाते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी है कि अभी तक यहां पर बिजली की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। जिस कारण इन परिवारो को रातें अंधेरे में काटनी पड़ रही हैं।  ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष उन्हें इसी समस्या का सामना यहां पर करना पडता है, लेकिन बोर्ड इसको लेकर पूरी तरह से गंभीर नहीं है। पंचायत प्रधान ने बिजली बोर्ड से आग्रह किया है कि उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द बिजली की आपूर्ति को बहाल किया जाए।

नागपंचमी पर भंडारा

चुवाड़ी – नागपंचमी पर प्रियुंगल नाग विंतरू में 18वें वार्षिक भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। सेवा दल के सदस्यों ने बताया कि इस दिन मंदिर में भजन- कीर्तन व विशेष पूजा- अर्चना का दौर भी रहेगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने का आह्वान किया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App