खबर छपते ही हटाईं स्लैब

By: May 30th, 2017 12:07 am

हमीरपुर में लोक निर्माण विभाग की कार्रवाई, ‘दिव्य हिमाचल’ ने उठाया था मुद्दा

newsहमीरपुर – शहर में फुटपाथ की टूटी स्लैब्स की खबर छपते ही लोक निर्माण विभाग हरकत में आ गया है। सोमवार को विभाग ने फुटपाथ की टूटी स्लैब्स को हटाकर उनकी जगह नई स्लैब्स लगा दी है। एक महीने बाद हुई इस कार्रवाई के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। स्लैब्स के लग जाने के बाद फुटपाथ पर हादसों का संकट भी टल गया है। लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के एसडीओ देवराज ने बताया टूटी स्लैब्स को रिप्लेस कर दिया गया है, ताकि किसी भी राहगीर को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सोमवार को बस स्टैंड से नादौन चौक तक फुटपाथ मार्ग का सर्वे कर इसकी मेंटेनेंस भी की है। ‘दिव्य हिमाचल’ ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था, जिस पर अमल करते हुए यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। बता दें कि पिछले एक महीने से शहर में फुटपाथ की स्लैब्स टूटी हुई थी। ऐसे में फुटपाथ की टूटी स्लैबें लगातार हादसों को निमंत्रण दे रही है। इसके चलते राहगीरों का फुटपाथ पर चलना दूभर हो गया था। टूटी स्लैबों से आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता था, जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा राहगीरों व वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा था। आलम यह था कि लोगों को इन स्थानों से बचकर निकलना पड़ रहा था। वहीं, रात के समय किसी अनजान व्यक्ति का इस फुटपाथ से गुजरना खतरे से खाली नहीं रहता था। बहरहाल, लोक निर्माण विभाग की इस कार्रवाई के बाद लोगों की मुश्किलें कम हुई है व लोगों ने राहत की सांस ली है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App