खरड़ से 15 वर्ष बाद दबोचा उद्घोषित अपराधी

By: May 17th, 2017 12:10 am

newsचंबा —  पुलिस के पीओ सैल की टीम ने अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी करार वीरेंद्र सिंह वासी गांव बडयाली अल्लाह सिंह जिला फतेहगढ़ को पंद्रह वर्ष के उपरांत मोहाली के खरड़ में दबोचकर हवालात के पीछे धकेल दिया है। अदालती आदेशों की अवमानना को लेकर वीरेंद्र सिंह के खिलाफ डलहौजी थाना में 174ए के तहत एक ओर मामला दर्ज किया गया है। दोपहर बाद वीरेंद्र सिंह को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने वीरेंद्र सिंह को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार वीरेंद्र सिंह के खिलाफ वर्ष 2002 में तेज गति व लापरवाही से ड्राइविंग और मारपीट करने को लेकर डलहौजी थाना में मामला दर्ज किया गया था। अदालत से जमानत मिलने के बाद वीरेंद्र सिंह पेशियां भुगतने नहीं आ रहा था। अदालत ने वीरेंद्र सिंह की गैर हाजिरी का कड़ा संज्ञान लेते हुए उदघोषित अपराधी करार दे दिया था। पुलिस का पीओ सैल तभी से वीरेंद्र सिंह की तलाश में जुटा हुआ था। इसी बीच पीओ सैल को वीरेंद्र सिंह के खरड़ में मौजूदगी की सूचना मिली। पीओ सैल के मुख्य आरक्षी हमिद मोहम्मद, आरक्षी रविंद्र व प्रदीप और महिला आरक्षी रीना राय ने गत दिवस खरड़ में दबिश देकर वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि इस मामले में नामजद एक ओर उद्घोषित अपराधी दिनेश कुमार को संगरूर से गिरफ्तार किया था। उधर, एएसपी चंबा वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने पीओ सैल टीम के अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी के खरड़ से गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App