खुले में गंदगी फेंकी तो अब खैर नहीं

By: May 8th, 2017 12:05 am

चंबा —  मैहला विकास खंड की लोथल पंचायत ने स्वच्छता अभियान में आहुति डालते हुए एक बेहतरीन पहल की है। इसके तहत पंचायत ने खुले में गंदगी गिराते पकड़े जाने पर पांच सौ से एक हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान किया है। पंचायत में कोटपा अधिनियम के कड़ाई से पालन को लेकर भी सार्वजनिक स्थल पर धुंअे के छल्ले उड़ाने वालों को भी जुर्माना लगाया जाएगा। लोथल पंचायत ने नशा उन्मूलन अभियान के तहत इलाके में शराब का ठेका खोलने पर पाबंदी लगाने का प्रस्ताव भी पारित किया है। इस प्रस्ताव को आगामी कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन व संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। यह फैसले रविवार को संपन्न लोथल पंचायत की ग्रामसभा की बैठक में लिए गए। बैठक की अध्यक्षता पंचायत प्रधान जगदीश चंद ने की, जबकि संचालन सचिव राकेश कुमार ने किया। बैठक में इन तीन प्रस्तावों पर उपस्थित जनसमूह ने अपनी स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। बैठक में मौजूद लोगों का तर्क था कि इलाके के युवाओं को नशाखोरी से बचाने के लिए शराब का ठेका न खोला जाए। उन्होंने पंचायत को स्वच्छ बनाने को लेकर कड़े कदम-कदम उठाने की वकालत भी की। ग्रामीणों की सहमति पर भी पंचायत प्रतिनिधियों ने गंदगी गिराने और ध्रूमपान करते पकडे़ जाने पर पांच सौ से एक हजार रुपए जुर्माना राशि वसूलने की बात रखी। बैठक में ग्रामीण विकास के अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बहरहाल, लोथल पंचायत की रविवार को संपन्न ग्रामसभा की बैठक मे तीन अहम मुददों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App