गंगूवाल में साई संध्या 28 को

By: May 23rd, 2017 12:02 am

श्रीआनंदपुर साहिब — नजदीकी गांव गंगूवाल में रामलीला मार्र्केट के ग्राउंड में समाजसेवी संस्था लक्की कपिला गंगूवाल की ओर से पांचवीं साई संध्या 28 मई को कर्रवाई जा रही है। सोमवार को इस संबंध मे लक्की कपिला व साथियों की ओर से साई संध्या का पोस्टर जारी किया गया। लक्की कपिला ने बताया कि 28 मई  को गंगूवाल मार्केट में शाम आठ से दो बजे तक साई संध्या का आयोजन किया   जा रहा है। इस मौके धूरी धालीवाल व अजय माही विशेषतौर पर साई जी का गुणगान करेंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर दोपहर को भंडारे का आयोजन किया जाए। इस मौके पर करण, सुभम, गौतम, अजय, सुनील कुमार, तेजपाल, साहिल, अनिल, विनोद, रोहित, कपिला, रकेश भोला, पवन चिंटू, हरीश, जन्नत व शेट्टी आदि उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App