गंदगी…बदबू…यानी कांगड़ा का कुरुक्षेत्र तालाब

By: May 18th, 2017 12:10 am

newsकांगड़ा —  ऐतिहासिक कुरुक्षेत्र तालाब में फैली गंदगी व इसके आसपास प्रदूषित होते वातावरण से भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं। भक्तों की आस्था के केंद्र रहे इस पवित्र स्थल को साफ-सुथरा रखने के लिए न तो लोगों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई और न ही सरकारी तंत्र ने कोई ठोस कदम उठाए। भक्तों को मनाल है कि आखिर कुरुक्षेत्र की तालाब की यह दुर्दशा क्यों हुई। कभी इस पवित्र तालाब में लोग स्नान करते थे। मान्यता है कि यहां पर स्नान करने से वही फल प्राप्त होता है, जो कुरुक्षेत्र के ब्रह्म सरोवर में स्नान करने से होता है। ग्रहण के समय कभी यहां पर स्नान करने लोग पहुंचते थे। कुंड में स्नान करने से पितरों का उद्धार होता है, ऐसी मान्यता है, लेकिन अब सब कुछ खत्म हो गया है। कुरुक्षेत्र तालाब में गंदा पानी भी जा रहा है और वीरभद्र मंदिर के पास बने शौचालयों में जो पानी इस्तेमाल हो रहा है। वह पाइपों के माध्यम से इसी कुरुक्षेत्र तालाब से लिया जा रहा है। तालाब के आसपास फैली गंदगी की वजह से पूरे इलाके में बदबू फैल गई है। गर्मियों के इस मौसम में इस इलाका में महामारी फैलने का खतरा भी हो सकता है, लेकिन सरकारी तंत्र कोई भी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम सिद्ध हुआ है। ऐतिहासिक वीरभद्र मंदिर, पवित्र श्मशानघाट, काली माता मंदिर और शनि मंदिर इस स्थल के पास हैं। कुरुक्षेत्र तालाब के साथ ही हर साल वीरभद्र मेला कमेटी छिंज का आयोजन करती है, लेकिन गंदगी की सफाई को लेकर न तो कोई संस्था गंभीर है और न ही सरकारी तंत्र कोई ठोस कदम उठा पा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App