गर्मी बढ़ी…धड़ाधड़ बिजली उगल रहे प्रोजेक्ट

By: May 28th, 2017 12:05 am

बर्फ पिघलने से  बढ़ा नदियों का जलस्तर, क्षमता से ज्यादा उत्पादन से खुश

कुल्लू – जाड़ों के मौसम में बिजली उत्पादन के लिए तरसने वाले विद्युत प्रोजेक्टों में इन दिनों विद्युत उत्पादन बढ़ गया है। प्रदेश में अधिकतर पावर प्रोजेक्ट इन दिनों क्षमता से ज्यादा विद्युत का उत्पादन कर रहे हैं, जिससे प्रोजेक्ट प्रबंधन   खुश नजर आ रहे हैं। कुल्लू में एचपीपीसीएल का 126 मेगावाट क्षमता वाला पावर प्रोजेक्ट इन दिनों 135 मेगावाट विद्युत का उत्पादन कर रहा है, जबकि सर्दियों में इस पावर प्रोजेक्ट का विद्युत उत्पादन 25 से 30 मेगावाट तक रह गया था। ऐसे में प्रोजेक्ट प्रबंधन सर्दियों में हुए घाटे को निश्चित तौर पर अब पूरा करना चाहेगा। इसी तरह विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार एनएचपीसी में बिजली का उत्पादन बढ़ना शुरू हो गया है। पहले  एनएचपीसी पावर प्रोजेक्ट का विद्युत उत्पादन भी सर्दियों में गिरकर 30 से 40 प्रतिशत तक रह गया था, लेकिन अब गर्मियों में 100 प्रतिशत बिजली का उत्पादन हो रहा है। बिजली बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार पहाड़ों पर इन दिनों तेजी से बर्फ पिघल रही है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। ऐसे में जल विद्युत परियोजनाओं में भी बिजली का उत्पादन काफी तेजी से हो रहा है।  बिजली बोर्ड के अधिकारियों की मानें तो बेशक पानी का जल स्तर बढ़ने से बिजली का उत्पादन ज्यादा हो रहा है, लेकिन प्रदेश में गर्मियों के मौसम में बिजली की डिमांड भी बढ़ी है। उधर,बिजली बोर्ड शाढ़ाबाई वृत्त के अधीक्षण अभियंता ईं. प्रवेश ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि गर्मियों में पानी की मात्रा काफी बढ़ गई है। अधिकतर पावर प्रोजेक्ट क्षमता से ज्यादा विद्युत का उत्पादन कर रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App