गहरे नाले में गिरी कार, एक की मौत

By: May 27th, 2017 12:10 am

 newsसिहुंता —  द्रम्मण- सिहुंता- चुवाड़ी मार्ग पर शुक्रवार दोपहर बाद सेंट्रो कार के अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में दो लोग सवार बताए गए हैं। दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए पीएचसी समोट लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रैफर कर दिया गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को करवाया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार धर्मशाला से डलहौजी की ओर जा रही सेंट्रो कार नं पीबी-02-बीडी- 2570 टुंडी के समीप छवाला मोड़ पर अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। परिणामस्वरूप कार में सवार गौरव मैहरा वासी अमृतसर ने मौके पर ही दम तोड दिया। और कार में सवार रवि दत्ता वासी अमृतसर गंभीर रूप से घायल हो गया। कार को नाले में गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने राहत व बचाव कार्य आरंभ करते हुए सिहुंता पुलिस चौकी को इत्तला दी। पुलिस व कानूनगो पटवार सर्किल टुंडी ओंकार सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से घायल को नाले से उठाकर 108 एंबुलैंस के माध्यम से उपचार के लिए समोट पहुंचाया। उधर, एएसपी चंबा वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने टुंडी के समीप कार के नाले में गिरने से एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चुवाडी थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App