गाडि़यों का पंजीकरण नए पोर्टल से

By: May 21st, 2017 12:01 am

पायलट प्रोजेक्ट  के आधार पर धर्मशाला आरएलओ से आगाज

 धर्मशाला— वाहन पंजीकरण, स्थानांतरण, नवीकरण, वाहन ऋण  के बारे में सभी गतिविधियों को नए पोर्टल में किया जाएगा। इसकी शुरुआत धर्मशाला से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की जा रही है। इसे हिमाचल में सभी आर एंड एलए व आरटीओ में दोहराया जाएगा। वाहन पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल और सही करने के लिए इस नए पोर्टल को विकसित किया गया है। इससे पहले वाहन पंजीकरण का कार्य स्थानीय सर्वर 1.0 से किया जाता था, जिसे अब क्लाउड सर्वर बेस्ड वाहन 4.0 में किया जाएगा। इस पोर्टल में वाहन पंजीकरण कार्य तबदील करने के काम में पारदर्शिता आने के साथ जालसाजी पर भी रोक लगेगी। इसके अलावा   अब लोगों को आरसी के बजाय स्मार्ट आरसी मिलेगी जो एक कार्ड की तरह होगी। एसडीएम धर्मशाला श्रवण मांटा ने बताया कि पूरे देश में इस पोर्टल का इस्तेमाल किया जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से वाहन से संबंधित लेन-देन देश के सभी आरएलए व आरटीओ देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त वाहनों के एनओसी की व्यवस्था में मौजूद खामियां दूर हो जाएंगी। साथ ही नया पोर्टल वाहन के डाटा को कंपनी के डोटा बेस से लेगा,जिससे वाहन मॉडल के इंजन, चैसी नबंर में जालसाजी तुरंत जांच हो सकेगी। इस पोर्टल के माध्यम से जाली दस्तावेजों के आधार पर कोई भी लेन-देन करने में सक्षम नहीं होगा। पोर्टल में सभी चीजों को ऑनलाइन सत्यापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देर से पंजीकरण करवाने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए अब एजेंसी द्वारा ही वाहन का नंबर दिया जाएगा। एसडीएम धर्मशाला ने बताया कि आरएलए धर्मशाला के तहत पहले से पंजीकृत सभी वाहनों के डाटा को पुराने सिस्टम से नए सिस्टम में स्थानांतरण करने के लिए कम से कम दो दिन लगेंगे। इसलिए वाहन संबंधित पंजीकरण 22 नवंबर 23 मई को नहीं किए जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App