गुरुग्राम में धरे लूट के आरोपी

By: May 28th, 2017 12:02 am

हरियाणा पुलिस ने पाई सफलता, 15000 की लूट दी थी अंजाम, अपराधियों ने कबूला गुनाह

चंडीगढ़— हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में आरबीएल बैंक के कर्मचारी बता कर लोगों से धोखाधङ़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बेगमपुर खटोला निवासी रमेश शर्मा द्वारा पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके व फोन पर एक काल आई और सामने वाले ने खुद को आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड कर्मचारी बताया व रिवर्ट प्वाइंट देने का लालच देकर उनके आरबीएल क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल करके उनके क्रेडिट कार्ड खाते से लगभग 15000 रुपए ऑनलाइन मर्चेंट के माध्यम निकाल लिए,  जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 मई को सूर्यप्रताप सिंह पुत्र प्रधूमन सिंह निवासी गांव जुङवानिया नजदीक काली माता मंदिर थाना कसिया जिला खुशीनगर यूपी हाल किराएदार मकान नंबर-193 गली नंबर-एक नजदीक चर्च महाबीर एन्कलेव दिल्ली, हेमंत कुमार उर्फ  अन्ना पुत्र बसंत कुमार निवासी गांव ललकपुरवा थाना सूबेहो जिला बाराबंकी उत्तर-प्रदेश हाल किराएदार मकान नंबर एच-45 गली नंबर-दो राज नगर पार्ट-टू पालम गांव नई दिल्ली, भुवन कोठारी पुत्र खेमानंद कोठारी निवासी गांव बसई पोस्ट आफिस बसई जिला अल्मोङ़ा उत्तराखंड को गिरफ्तार किया है। प्रवक्ता ने बताया कि ये आरोपी दिल्ली के पालम आरबीएल क्रेडिट कार्ड की आड़ में खोले गए काल सेंटर में इस अपराध को अंजाम देते थे तथा इस काल सेंटर से ही लोगों के बैंक खातों से पैसों को निकालने का काम करते थे। आरोपियों द्वारा प्रयोग किए गए डाटा, मोबाइल फोन,  सिम कार्ड तथा डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं। बरामद किए गए नंबरों की काल डिटेल तथा बैंक खातों की डिटेल की गहनता से छानबीन की जा रही है। आरबीएल बैंक के  क्रेडिट कार्ड विभाग की संलिप्तता के बारे में भी जांच की जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App