ग्राम रोजगार सेवक गरजे

By: May 27th, 2017 12:10 am

news newsऊना —  ग्राम रोजगार सेवक अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से हड़ताल पर चले गए हैं। ग्राम रोजगार सेवकों ने सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है। अगर ग्राम रोजगार सेवक लगातार हड़ताल पर रहते हैं तो जिला में चल कर रहे करीब 150 मनरेगा कार्य प्रभावित होंगे। वहीं, नए मस्टररोल जारी न होने पर लाखों के विकास कार्य भी रुक जाएंगे। वर्तमान में जिला की विभिन्न पंचायतों में मनरेगा के तहत करीब 6330 मजदूर कार्य कर रहे हैं, जो कि 16 से 31 मई तक के मस्टररोल के तहत अपनी दिहाड़ी लगा रहे हैं। यदि यह हड़ताल जारी रही तो इन मजदूरों को मनरेगा अधिनियम के तहत निर्धारित दिनों में मजदूरी मिलने वाली मजदूरी भी नहीं मिल पाएगी। जानकारी के मुताबिक एक अनुमान के अनुसार जिला में जारी 15 दिनों के विभिन्न मस्टररोलों में करीब 50 लाख रुपए के विकास कार्य होते हैं, जो भी ठप हो जाएंगे। ऊना जिला में 67 ग्राम रोजगार सेवक हड़ताल पर रहे। रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार का कहना है कि कई वर्षों तक सेवाएं देने के बाद भी सरकार व विभाग का रवैया उनके प्रति उदासीन है। जब तक उनकी मांगें सरकार नहीं मानती है, तब तक वे हड़ताल पर रहेंगे। ऊना ब्लॉक में हड़ताल पर बैठे ग्राम रोजगार सेवकों में नीरज कौंडल, बीरबल, धर्मपाल, नरेश कुमार, नरेश शर्मा, लेखराज, राजिंद्र कुमार, सुषमा कुमारी, मीनाक्षी, इंदू बाला, परमजीत कौर, दीपिका, सोनिया सहित अन्य शामिल हैं।

सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप

अंब — मांगें न माने जाने तक ग्राम रोजगार सेवक संघ ब्लॉक अंब के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।  संघ के सदस्य कमल कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी घोषणा के बावजूद उन्हें अभी तक कोई राहत प्रदान नहीं की है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, काम रोको आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार समान काम के बदले समान वेतन न देकर उनके साथ कुठाराघात कर रही है।

ये हैं मांगें

* समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए

* सभी रोजगार सेवकों को दैनिक भोगी की अवधि पूर्ण होने पर रिक्त पंचायत सचिव पदों के स्थान पर नियुक्त किया जाए

* नियमितीकरण के लिए बिना किसी वित्तीय लाभ के तीन साल की अवधि को कम किया जाए

* नवनियुक्त ग्राम रोजगार सेवकों को विभागीय अधिसूचना के अनुसार वेतन में प्रति वर्ष एक हजार रुपए की बढ़ोतरी दी जाए

* रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App