घरों में घुसा सिद्धाथा नहर का पानी

By: May 17th, 2017 12:10 am

newsजवाली —  उपमंडल जवाली के अंतर्गत करीब डेढ़ अरब की लागत से निर्मित सिद्धाथा नहर परियोजना लोगों के खेतों को सिंचित करने की बजाय सड़कों व मकानों को सिंचित कर रही है। मंगलवार को भी सिद्धाथा नहर में छोड़ा गया पानी लोगों के घरों व सड़कों को सिंचित कर गया तथा इससे काफी नुकसान हुआ है। करडि़याल निवासी केवल कृष्ण व पुष्पा देवी के घर में रखे पराल व तूड़ी को नुकसान पहुंचा है। उनके घर के आगे सारा पानी तालाब का रूप धारण करके खड़ा हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद कूहल को तोड़कर पानी निकाला गया। इसी के साथ राज कुमार के घर में भी पानी घुस गया, प्रीतम चंद व राज कुमार द्वारा तूड़ी के मूसल लगाए गए थे जिनको भी पानी से नुकसान पहुंचा है। राम स्वरूप व वेद प्रकाश शर्मा के मकान के आगे से पानी गुजरने के कारण हर तरफ कीचड़ ही कीचड़ का आलम ह। सिद्धाथा नहर परियोजना जवाली के एसडीओ तिलक राज पाठक ने बताया कि पानी गुगलाड़ा कार्यालय द्वारा छोड़ा गया है जिसके बारे में जवाली का कोई लेना-देना नहीं है। सिद्धाथा नहर के कार्यालय गुगलाड़ा में एसडीओ अश्वनी कुमार ने बताया कि पानी जवाली वालों ने छोड़ा है तथा गुगलाड़ा का इसमें कोई लेना-देना नहीं है। परियोजना के एक्सईएन रणजीत चौधरी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट मंगवाई जाएगी तथा पानी छोड़ने में जो भी अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App