घर का एक मेंबर होगा डिजिटल साक्षर

By: May 12th, 2017 12:01 am

सरकार ई-सेवाओं से जोड़ने को गांवों में छेड़ेगी अभियान

बिलासपुर — अब प्रदेश में हर परिवार में से एक व्यक्ति डिजिटल रूप से साक्षर बनेगा। इस बाबत सरकार ग्रामीण स्तर तक डिजिटल साक्षरता जागरूकता अभियान चलाएगी। प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत ई.सेवाओं से सूबे की जनता को जोड़ने के मद्देनजर यह पहल की जा रही है। बिलासपुर के डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने यह खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परिवार में से एक व्यक्ति को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए ग्रामीण स्तर तक लोगों को डिजिटल साक्षरता के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस अभियान के तहत गांवों में जिन व्यक्तियों को डिजिटल साक्षरता के बारे में जानकारी नहीं है, उन्हें गांव के ही नजदीकी लोकमित्र केंद्र में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। 14 से 60 बर्ष तक की आयु वाले इस प्रशिक्षण के लिए पात्र हैं, उन्हें 20 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे कि प्रतिदिन एक या दो घंटे दिए जाएंगे। जिला में अब तक 19 सीएससी सेंटरों में 309 व्यक्तियों का पंजीकरण डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण के लिए किया जा चुका है। उन्होंने एसडीएम और बीडीओ को निर्देश दिए हैं कि वे सीएससी केंद्रों का निरीक्षण व उनके साथ बैठक करना सुनिश्चित करें।

स्कूल और सीएससी में प्रशिक्षण

जिन स्कूलों में कम्प्यूटर लैब नहीं हैं और बच्चे प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, वे स्कूल प्रधानाचार्य की अनुमति से स्कूल समय के उपरांत नजदीकी सीएससी में प्रशिक्षण ले सकते हैं। जिला प्रबंधक सीएससी सुशील कुमार, जिला समन्वयक सविता शर्मा और मोनिका ने भी इस योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App