चंबा का बढ़ाया मान

By: May 31st, 2017 12:05 am

चंबा —  ठेठ ग्रामीण रेटा जैसे गांव के ऊबड़-खाबड़ भरे घर के आंगन..संकरे पत्थरों व गड्ढों भरे गांव के मार्गों, कंटीले खेतों की मिट्टी पर नंगे पांव दौड़ लगाने का शौक रखने वाली भेड़पालक गरीब परिवार की बेटी सीमा ने देश के लिए जो कमाया है, उसकी इस उपलब्धि के लिए देश व प्रदेश के  साथ पिछड़े जिला चंबावासियों ने सलाम ठोका है। मंगलवार को जिला मुख्यालय चंबा में जिला ओलंपिक एसोसिएशन के साथ अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से एथलीट सीमा के लिए आयोजित किए गए सम्मान समारोह में एथलीट सीमा ने उपरोक्त परिस्थितयां प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ से बयां की है। सीमा का कहना है कि अगर लोगों का इस तरह साथ मिलता रहा तो ओलंपिक से उनका लक्ष्य देश के लिए ब्रांज लाना है। उन्होंने कहा कि एशियन यूथ चैंपियनशिप बैंकाक के लिए जब उनकी सिलेक्शन हुई, तो रास्ते में कई अड़चने आने लगीं। आर्थिक के साथ समय पर बीजा न मिल पाने से भी वह अपनी आस छोड़ बैठी थी, लेकिन ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप ने उनके इस कार्य के लिए जो सपोर्ट किया है, उसके लिए दिव्य हिमाचल का दिल से धन्यवाद किया है। सीमा के लक्ष्य के लिए प्रदेश सहित चंबा की कई संस्थाएं, एसोसिएशन व आर्गेनाइजेशन आने लगी हैं। पिछले चार सालों से चंबा में कार्य कर रही नोट ऑन मेप संस्था ने सीमा की बेसिक शिक्षा का पूरा खर्चा देने का जिम्मा उठाया है। वहीं संस्था सदस्य कुमार अनुभवन ने अपनी ओर से पांच हजार रुपए का चैक की सीमा को भेंट किया है। शिक्षा विभाग में कार्यरत ओएसडी संजीव पुरी ने सीमा के लिए 12 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के साथ अन्य स्तर पर भी हर तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही राइजिंग स्टार स्कूल के प्रधानाचार्य ने 51 सौ रुपए की सहायता राशि के साथ कॉमनवैल्थ गेम्ज के लिए स्कूल की ओर से सारा खर्च वहन करने निर्णय लिया है।

कॉमन व ओलंपिक  में गोल्ड लाने का लक्ष्य

मैदान को मंदिर मान ट्रैक पर उतरने वाली सीमा ने वर्ष 2016 में नेशनल यूथ चैंपियनशिप तमिलनाडू के कांयबुटर में दो हजार मीटर में छह मिनट 27 सेकंड और 13 एस में नेशनल रिकार्ड बनाया। नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अप्रैल 22-23 में नया नेशनल रिकार्ड तीन हजार मीटर में नौ मिनट 56 सेकंड 25 एस से अपने नाम किया है। सीमा ने जूनियर नेशनल रांची में दो हजार मीटर में गोल्ड, नेशनल पाइका आंध्रप्रदेश में तीन हजार मीटर में गोल्ड, 1500 मीटर में ब्रांज, स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में दो हजार मीटर में ब्रांज, स्कूल नेशनल केरल में सिल्वर मेडल कुल मिलाकर 10 मेडल, जिनमें चार गोल्ड अपने और प्रदेश के नाम किए हैं और अब बैकाक में हुई एशियन चंैपियन में देश के लिए ब्रांज दिलवाया है। सीमा का अगला लक्ष्य कॉमन व ओलंपिक  में देश के लिए गोल्ड लाने का है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App