चकलू पंचायत के आठ गांव प्यासे

By: May 22nd, 2017 12:05 am

चंबा —  चकलू पंचायत के ऊपरी हिस्से में बसे आठ गांव में पेयजल समस्या गहराने से ग्रामीणों की प्यास बेकाबू होकर रह गई है। इन गांवों में पेयजल की सुचारू आपूर्ति न होने से ग्रामीणों को चिलचिलाती गर्मी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आदर्श विकास समिति चकलू ने एक सप्ताह के भीतर स्थायी हल न होने की सूरत में आईपीएच विभाग कार्यालय के बाहर धरना देकर हल्ला बोलने की दो टूक सुनाई है। आदर्श विकास समिति चकलू की रविवार को शिव मंदिर परिसर में अध्यक्ष कर्म चंद मांडला की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में पेयजल समस्या को आईपीएच विभाग द्वारा हलके से लेने पर कड़ी नाराजगी जताई गई। वक्ताओं ने कहा कि पंचायत के ऊपरी हिस्से के भुडव, सोकठू, चमडाह, कंदयाल, तनोगह व डूंडेई आदि गांव में पेयजल की नियमित सप्लाई नहीं हो पा रही है। इस समस्या के हल हेतु आईपीएच विभाग के कोटी स्थित उपमंडल के सहायक अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। बैठक में आम सहमति से प्रस्ताव पारित कर इस मसले को लेकर आईपीएच के एक्सईएन से मुलाकात करने का फैसला लिया गया और बावजूद इसके अगर समस्या का हल न हुआ, तो आंदोलन की राह अपनाने से भी गुरेज नहीं की जाएगी। बैठक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चकलू की निशानदेही करवाने और परिवहन निगम से सवेरे पहर सुंडला के लिए वाया चकलू बस सेवा आरभ करने की मांग को लेकर आरएम से मुलाकात करने का फैसला भी लिया गया। बैठक में समिति के अजय जर्याल व जसवंत ठाकुर सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App