चरागाह परमिट रद्द करने पर भड़के

By: May 27th, 2017 12:05 am

चंबा —  चुराह उपमंडल की उपरी धाराओं पर वन विभाग की ओर से चारागाह परमिट रद्द करने से परेशान पशुपालकों ने बुधवार को भाजपा जिला महामंत्री जय सिंह की अगवाई में डीसी आफिस परिसर में धरना दिया। इस दौरान वन विभाग के खिलाफ  जमकर नारेबाजी भी की गई। बाद में इस संदर्भ में डीसी सुदेश मोख्टा को एक ज्ञापन सौंपकर वस्तुस्थिति की जानकारी दी गई। और मांग उठाई गई कि जल्द परमिट को रिन्यू कर पशुपालकों को राहत प्रदान करने के निर्देश वन विभाग को दिए जाएंगे। डीसी को सौंपे ज्ञापन में चुराह भाजपा मंडल महामंत्री मुनियान खान, ताजदीन, फारुख, मंजूर, समदू, दीनानाथ, बीडीसी सनवाल सिंह राम, लालदीन, शब्बीर, अली मोहम्मद व भागू ने बताया कि गत 16 मार्च को संपन्न जिला परिषद की बैठक में भंजराडू वार्ड के सदस्य ने गलत तथ्य पेश किए थे, जिसके आधार पर वन विभाग ने उनके चारागाहों के परमिट रदद कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस एकतरफा फैसला लेने से पहले वन विभाग ने परमिट धारकों की राय लेना भी गंवारा नहीं समझा। उन्होंने डीसी से आग्रह किया कि जल्द इस फैसले को वापस लेकर चारागाहों के परमिट बहाल करवाए जाएं। अन्यथा वे माल मवेशियों संग वन विभाग कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे जाएंगें। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व वन विभाग की होगी। उधर, डीसी सुदेश मोख्टा ने प्रतिनिधिमंडल को इस संदर्भ में सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App