चलाली में सड़कों पर उतरी नारी शक्ति

By: May 5th, 2017 12:08 am

newsढलियारा —  उपमंडल देहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत चलाली गांव की महिलाओं ने गुरुवार को ठेके के विरोध में सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया। चलाली पंचायत में जो शराब का ठेका खुल रहा है उसके नजदीक स्कूल, सरायं व  आसपास कई घर हैं। मौके पर पहुंचे एसडीएम देहरा मलोक सिंह, देहरा पुलिस और कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ने मामले को शांत करवाया।  स्थानीय लोगों में पुन्नु राम, अंजना, प्रियंका,  सुमन, कमला, सरिता, कमलेश, दिव्या, सुनीता, सीमा देवी, रंजना, सुमल लता, प्रवीण कुमारी, सरिता, शंकुश मनकोटिया, अमित शर्मा, मनीष व बिट्टू इत्यादि ने एसडीएम व सुरेंद्र मनकोटिया से शराब का ठेका बंद करने को गुहार लगाई।  एसडीएम ने ठेकेदार को पांच दिन के अंदर ठेका हटाने के आदेश जारी किए हैं।

दूसरी बार ठेके पर जड़ा ताला

नगरोटा बगवां –  नगरोटा बगवां में नशाखोरी के विरोध में उतरी प्रबुद्ध जनता ने अपनी शक्ति का एहसास करवाते दूसरी बार ठेके पर ताला जड़ दिया । गुरुवार सुबह जैसे ही लोगों को भनक लगी कि वार्ड नंबर पांच में पहले से ही हटाए गए शराब के ठेके को दूसरी जगह स्थापित किया जा रहा है  बड़ी संख्या में महिलाएं मौके पर अपना विरोध जताने पहुंच गई। इतना ही नहीं, इस दौरान साथ लगते सरकारी स्कूल के बच्चे भी विरोध में शामिल हो गए और नारेबाजी की। देखते ही देखते शहर के कई लोग, जिसमें स्थानीय नगर परिषद पार्षद तथा इसी वार्ड की नुमायंदगी करने वाली पार्षद मधु शर्मा की अगवाई में महिलाओं ने मोर्चा संभाला, तो माहौल और भी उत्तेजक हो गया ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App