चार हादसों में छह की मौत

By: May 30th, 2017 12:15 am

जतोग में स्कूली वैन पलटने से दो बच्चों की जान गई

newsशिमला  – राजधानी शिमला में एक दर्दनाक हादसे में दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई। यह हादसा जतोग इलाके में हुआ। हादसे में दो बच्चों सहित पांच अन्य लोग घायल हो गए। सेना अस्पताल जतोग में प्राथमिक उपचार देने के बाद हादसे में घायलों को आईजीएमसी उपचार  के लिए भेजा गया। शिमला के जतोग में स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा शाम के वक्त हुआ, जब स्कूल से छुट्टी के बाद वैन बच्चों को लेकर बायचढ़ी जा रही थी। जानकारी के अनुसार इस वैन में डीएवी स्कूल मजठाई, टुटू के चार स्कूली बच्चे थे। वैन में चालक के अलावा दो अन्य लोग भी सवार थे। बताया जा रहा है कि यह वैन जतोग-हथनीधार-हीरानगर लिंक मार्ग से होकर जा रही थी कि जतोग से कुछ ही दूरी पर चालक ने वैन पर से नियंत्रण खो दिया  और वैन पलट गई। हादसे के दौरान मची चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को मिलिट्री अस्पताल जतोग ले जाया गया। मिलिट्री अस्पताल जतोग में दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सेना की तीन एंबुलेंसों से आईजीएमसी भेजा गया। प्रत्येक एंबुलेंस में सेना के दो चिकित्सक भी आईजीएमसी भेजे गए। हादसे में मारे गए   कर्ण (6), हर्ष (7) (दोनों भाईं) बायचढ़ी के रहने वाले थे, जबकि घायल बच्चों में निहारिका (6) पार्थ (5) दमून के हैं। इनके अलावा वैन का चालक नरेश कुमार, निक्कू राम और राजकुमार का अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि जतोग अस्पताल से आईजीएमसी घायलों को ले जाने के लिए 108 की तीन एंबुलेंस मांगी गई थीं, लेकिन इनमें से एक ही समय पर पहुंची और दूसरी तब पहुंची जब सेना की एंबुलेंसों से घायलों को आईजीएमसी  भेजा जा चुका था। विकास समिति टुटू के अध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस सड़क को दुरुस्त नहीं किया जा रहा, इससे इस सड़क पर हादसे का भय लगातार बना रहता है। उन्होंने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।  उधर, मिलिट्री अस्पताल जतोग के प्रशासनिक अधिकारी मेजर यूएस चौहान ने कहा है कि हादसे में दो बच्चों की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी, ऐसे में उनको बचाया नहीं जा सका। दो बच्चों व अन्य घायलों को आईजीएमसी रैफर किया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App