चुवाड़ी कस्बे में शराब ठेके का विरोध

By: May 17th, 2017 12:10 am

newsचुवाड़ी —  उपमंडल मुख्यालय में शराब के ठेके के विरोध में कस्बे के विभिन्न स्कूलों, महिला मंडल व नगर पंचायत प्रतिनिधियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। हिमालयन पब्लिक स्कूल, किड्स कैंप व राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कुल चुवाड़ी व महिला मंडल चुवाड़ी की प्रधान कांता देवी, सामाजिक कार्यकर्ता संजीव बहल, नगर पंचायत के प्रधान विकास वर्मा उपप्रधान सुदेश धीमान, वार्ड मेंबर सुनीता देवी, नीलम धीमान व जनहित सभा के प्रधान केवल कृष्ण, वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा, गौ सेवा समिति के प्रधान उत्तम चंद कौशल, महिला मंडल, उषा शर्मा, सत्या सूद व माया देवी ने कहा है कि चुवाड़ी में स्कूलों के नजदीक शराब का ठेका खोल दिया है। उन्होंने कहा कि शराब के ठेके खुलने के विरोध में दो मर्तबा पहले भी ज्ञापन दिया जा चुका है। और आश्वासन दिया गया था कि आबकारी एवं कराधान विभाग से बातचीत कर इसे शिफट करवा दिया जाएगा। मगर बडे खेद की बात है कि कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने एसडीएम से आग्रह किया है कि जल्द शराब के ठेके को किसी अन्य जगह शिफ्ट कर लोगों के विरोध को शांत किया जाएगा। अन्यथा उन्हें मजबूरन कडे़ कदम उठाने को बाध्य होना पडे़गा। बहरहाल, चुवाड़ी में शराब के ठेके को शिफ्ट करने की मांग फिर से जोर पकड़ने लगी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App