चौकियां शिफ्ट

By: May 20th, 2017 12:01 am

चंबा — जे एंड के से सटे सीमांत क्षेत्र में बर्फबारी से निचले क्षेत्रों में सरकी सुरक्षा चौकियों को पुनः निर्धारित जगह शिफ्ट कर सुरक्षा घेरा अौर मजबूत कर दिया गया है। इन सुरक्षा चौकियों पर तैनात जवानों ने एरिया में लंबी व छोटी दूरी की पैट्रोलिंग भी शुरू कर दी है। जाड़े के मौसम में भारी बर्फबारी होने पर किहार व तीसा सेक्टर की ऊंची पहाडि़यों पर स्थित कुछेक सुरक्षा चौकियों को एहतियात के तौर पर निचले क्षेत्रों में शिफ्ट कर दिया जाता है। इनमें गढ़माता, गूल्लू दी मंडी, सतरूड़ी, ब्रूइला, भनौड़ी, दप्पन, खुंडी मराल व ऑयल आदि सुरक्षा चौकियां शामिल हैं। अब तक छह सुरक्षा चौकियां शिफ्ट हो चुकी हैं, जबकि गुल्लू दी मंडी व सतरूड़ी में बर्फ  होने से जवानों को नहीं भेजा गया है। एएसपी बार्डर संजीव लखनपाल ने खबर की पुष्टि की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App