छठे सेमेस्टर का रिजल्ट 30 जून से पहले

By: May 26th, 2017 12:01 am

अवार्ड एंट्री का काम शुरू, पिछले सत्र 22 दिन के भीतर जारी हुआ था परिणाम

शिमला —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने रूसा के छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 30 जून से पहले घोषित करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। विवि परीक्षा शाखा ने यह परिणाम समय पर घोषित करने के लिए अवार्ड एंट्री का काम भी शुरू कर दिया है। विवि को कालेजों से जैसे-जैसे थ्योरी अवार्ड प्राप्त हो रहे हैं, उनकी रूसा सॉफ्टवेयर में एंट्री करने का काम विवि कम्प्यूटर विंग अपने स्तर पर पूरा कर रहा है। विवि के पूर्व कुलपति ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन भी यह ऐलान किया कि विवि ने पिछले सत्र भी रूसा के छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 22 दिन के भीतर घोषित किया है और इस सत्र विवि 30 जून तक रूसा के छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। परीक्षा विंग इस परिणाम को इस तिथि से पहले घोषित करने की तैयारी में है। एचपीयू ने इस सत्र इस परिणाम को समय पर घोषित करने के लिए अंतिम बार कालेज शिक्षकों को इंटरनल इवेल्यूएशन के लिए मनाया है। शिक्षकों द्वारा रूसा के छठे सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा किया जा रहा है। पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के साथ-साथ शिक्षकों द्वारा अवार्ड भी हाई कॉपी के रूप में विवि को साथ-साथ भेजे जा रहे हैं। इन अवार्ड की ऑनलाइन एंट्री का कार्य विवि प्रशासन अपने स्तर पर ही कर रहा है। अभी तक 40 फीसदी से अधिक अवार्ड एंट्री पूरा हो चुकी है। इन थ्योरी अवार्ड के साथ-साथ कालेज प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अवार्ड भी विवि को भेज रहे हैं, इनको सेटल करने का काम भी किया जा रहा है। इस बार वैसे भी मूल्यांकन प्रक्रिया के विरोध के चलते परीक्षाओं के साथ ही मूल्यांकन कार्य शुरू न होकर देरी से शुरू हुआ है। विवि को जो भी अवार्ड कालेजों से मिल रहे हैं, उनकी एंट्री का कार्य समय रहते हो रहा है। पहले सेमेस्टर का परिणाम भी विवि ने तैयार कर लिया है और पहली जून तक विवि यह परिणाम घोषित कर देगा।

रिजल्ट पर टिका 36 हजार का फ्यूचर

रूसा के अंतिम छठे सेमेस्टर में प्रदेश भर से 36 हजार से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं। इन सभी छात्रों का भविष्य इस बार विवि के द्वारा छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित करने पर टिका है। अगर विवि ने जून तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया तो छात्र बाहरी राज्यों में प्रवेश से चूक जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App