छलाल में बिना परमिशन…रेव पार्टी

By: May 22nd, 2017 12:05 am

कुल्लू —  देवभूमि कुल्लू में भी बिना परमिशन से पार्टियों के का सिलसिला जारी है, जिससे कि देवभूमि कुल्लू में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। कसोल के छलाल में शनिवार रात्रि रेव पार्टी होने की सूचना मणिकर्ण पुलिस को सुबह से ही थी, लेकिन जब पार्टी चालू हो गई तो उसके कई घंटों बाद पुलिस ने छापा मारा और मौके पर डीजे सिस्टम और लैपटॉप आदि को सील किया। वहीं, शनिवार रात्रि पुलगा में भी रेव पार्टी होने की सूचना थी, लेकिन छलाल में पुलिस की कड़ी कार्रवाई होने के बाद पुलगा की रेव-पार्टी रद्द हो गई। बता दें कि मणिकर्ण घाटी के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर इन दिनों दिन में भी अधिकतर पार्टियां चल रही हैं। गौर रहे कि सरकार ने इन पार्टियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाकर रखा हुआ है। उसके बावजूद परमिशन न मिलने के उपरांत भी जिस तरह से मणिकर्ण की वादियों में रे-पार्टियों के बजने का सिलसिला जारी है उससे क्षेत्र के अन्य लोग भी काफी परेशान हो रहे है। बता दें कि इन पार्टियों में नशा भी परोसा जाता है। ऐसे में मणिकर्ण पुलिस को इसके लिए पहले ही सावधानी बरतनी चाहिए, लेकिन मणिकर्ण पुलिस के सुस्त रैवेये के कारण छलाल में रेव-पार्टी हो गई। हालांकि पुलिस पार्टी के खत्म होने के समय ही मौके पर पहुंची तथा औपचारिकता के तौर पर डीजे सिस्टम आदि को सील किया गया। मणिकर्ण घाटी के विभिन्न महिला मंडलों ने पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सरकार से भी यह मांग उठाई है कि घाटी में होने वाली समस्त पार्टियों पर रोक लगाई जाएं,

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App