छात्रों ने सीखा कॉमिक बनाना

By: May 16th, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में शनिवार एवं रविवार को दो दिवसीय कॉमिक मेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय छात्रावास के कुल 15 छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में छात्रों ने जाना कि कॉमिक मेकिंग रचनात्मकता एवं बौद्धिक स्तर की योग्यता का मिश्रण है, जिसमें क्रमवार कथा का उचित समायोजन आवश्यक है। यह प्रतियोगिता विद्यालय की ओर से छात्रों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए आयोजित की गई। कार्यशाला के समन्वयक माइंडमैप एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रोग्राम आफिस एवं ट्रेनर सुनील कुमार रहे, जिन्होंने छात्रों को इस विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उनका कहना था कि इस कार्यशाला के दौरान छात्रों में रचनात्मक संवाद एवं मॉड्यूल डिवेलपमेंट कौशल का विकास हुआ। छात्र इस गतिविधि में काफी प्रसन्न नजर आए और उन्होंने अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को जाना। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों में उत्साह एवं आत्मविश्वास का विकास होता है, जो छात्रों के व्यक्तित्व विकास का एक अहम हिस्सा है। स्कूल की ओर से इस आयोजन की समन्वयक कुमारी शालिनी सहोत्रा रहीं, साथ ही होस्टल वार्डन रितु तथा सह होस्टल वार्डन कुमारी रीना, सुनीता, कश्मीर सिंह, राजीव कुमार तथा रजत शर्मा का इस कार्यक्रम के विधिवत निष्पादन में भरपूर सहयोग रहा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App