जगाधरी में समझाया स्वच्छता का महत्त्व

By: May 2nd, 2017 12:02 am

यमुनानगर — राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगाधरी में पिछले एक सप्ताह से चल रहे एनएसएस कैंप का समापन समारोह आयोजित किया गया है और इसी कड़ी में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य गोपाल ने सफाई अभियान में सहयोग के लिए विद्यार्थियों का धन्यवाद किया और बताया कि हमारे जीवन में सफ ाई का विशेष महत्त्व होता है और साफ-सफाई व स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि घरों के आसपास सफ ाई होने से हम अनेक बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें और अपने आसपास का वातावरण साफ-सुथरा रखें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App