जनता के पैसे की बर्बादी

By: May 31st, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप, पूर्व विधायक डा. बाबू राम गौतम, तिलक राज शर्मा, उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, महासचिव गोपाल कृष्ण शर्मा, सचिव हेमराज व जिला कांग्रेस प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने कहा कि बिलासपुर मेन मार्केट में मोदी मेला के नाम से कार्यक्रम किया जा रहा है, वह वास्तविक तौर पर लोगों को भ्रमित करने के लिए किया गया कार्यक्रम है। मूर्ख बनाकर जुमलेबाजी की नई परिभाषा गढ़ी जा रही है, जबकि इस आयोजन में जिन-जिन केंद्र सरकार की योजनाओं की बात की जा रही है वह धरातल पर एक भी फलीभूत नहीं हो पा रही है। कांग्रेस पार्टी यह प्रश्न पूछना चाहती है कि मोदी सरकार अपने विज्ञापनों पर अगस्त 2016 तक करीब 11 अरब रुपए पहले की खर्च कर चुकी है, जो कि वास्तव में लोगों का और देश का पैसा है। मोदी सरकार को इन विज्ञापनों पर जनता का पैसा खर्च करने का कोई अधिकार नहीं है। यह सरेआम देश की जनता के साथ धोखा है और उसके ऊपर मोदी मेला के नाम पर जो कार्यक्रम बिलासपुर और अन्य शहरों में किए जा रहे हैं, उन्हें विशेष रूप से किसी कारपोरेट एजेंसी या किसी निजी पब्लिक रिलेशन एजेंसी द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। इसमें लोगों के और देश के पैसे बर्बादी प्रधानमंत्री अपनी मशहूरी करवाने के लिए करवा रहे हैं, जबकि यह सरेआम आम लोगों के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि यदि मोदी सरकार की योजनाएं इतनी ही कारगर हैं तो उन्हें केंद्रीय सरकार के अधीन मिनिस्ट्री ऑफ इन्फार्मेंशन एंड ब्रॉड कास्टिंग के तहत लोगों को क्यों नहीं दर्शाया जा रहा है। क्यों लोगों को जुमलेबाजी में फंसा कर मोदी ऐप और मोदी मेले के नाम से निजी पीआर एजेंसी को ठेकेदारी देकर लोगों और सरकार का पैसा नष्ट किया जा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App