जमीन की खातिर भाई की हत्या

By: May 28th, 2017 12:02 am

पद्धर के दु्रघ में बहसबाजी के दौरान छोटे भाई ने सिर पर मारा लकड़ी का फट्टा

पद्धर — जमीन के छोटे से टुकडे़ को लेकर शुरू हुई दो भाइयों की बहसबाजी में बडे़ भाई की जान ही चली गई। छोटा भाई का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने बडे़ भाई के सिर पर फट्टा दे मारा और बडे़ भाई के प्राण उड़ गए। यह मामला पद्धर थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ीधार के दु्रघ गांव का है। यहां दो सगे भाइयों की आपसी लड़ाई ने एक की जान ले ली। इस मामले में पद्धर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी छोटे भाई को  गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार रात साढे़ नौ बजे के करीब उस समय हुआ, जब दोनों भाइयों का परिवार अपने-अपने घरों में मौजूद था। इसी बीच मृतक 60 वर्षीय बड़ा भाई सूरज सिंह शराब के नशे में अपने छोटे भाई बीरी सिंह के घर पहुंच गया। इस बीच दोनों सगे भाइयों में तेज बहस हो गई। दोनों भाइयों के परिवार के सदस्यों ने उनके बीच में हो रही बहस को हल्के से लिया, लेकिन इसी बीच मामला ज्यादा बढ़ गया। भाइयों के बीच बहस का मामला हद पार करने की भनक इससे पहले की परिजनों को लगती छोटे भाई बीरी सिंह ने  गुस्से में  आकर समीप पड़े लकड़ी के फट्टे को उठाकर बड़े भाई सूरज सिंह के सिर पर वार कर दिया, जिसके बाद सूरज सिंह बेहोश हो गया। दोनों परिवार के सदस्यों ने सूरज सिंह को क्षेत्रीय अस्पताल पद्धर में भर्ती पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मंडी अस्पताल रैफर कर दिया।  शनिवार को जोनल अस्पताल मंडी में सीटी स्कैन करने के उपरांत चिकित्सकों ने सूरज सिंह को पीजीआई चंडीगढ़ रैफ र कर दिया था, लेकिन इससे पहले कि परिजन उसे पीजीआई ले जाने के लिए कूच करते उसकी अस्पताल में मौत हो गई।  पुलिस ने छोटे भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस ने हत्या के इस मामले में परिजनों के बयान पर  बीरी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पद्धर अनिल धौल्टा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।  शनिवार को पुलिस पहरे में पैतृक गांव में शव का अंतिम संस्कार कर भी कर दिया गया है। इस मामले के बाद अब दोनों परिवार मातम में डूबे हुए हैं

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App