जयसिंहपुर-दिल्ली वाया सुजानपुर दौड़ेगी बस

By: May 13th, 2017 12:05 am

सुजानपुर  —  बस स्टैंड सुजानपुर के बेड़े में निगम की एक और लंबी दूरी वाली बस जुड़ गई है। यह बस सुविधा शुक्रवार से शुरू हो गई है। निगम के इस बस सुविधा शुरू होने से इलाके में बस चलाने की पुरानी मांग भी पूरी हो गई है। जयसिंहपुर-दिल्ली वाया सुजानपुर निगम की बस सुविधा शुक्रवार से शुरू हो गई है। अब प्रतिदिन यह बस आठ बजकर पांच मिनट पर सुबह जयसिंहपुर से चलेगी, जो ठीक नौ बजे सुजानपुर बस स्टैंड पहुंचेगी। जहां से यह आगे दिल्ली प्रस्थान करेगी। नॉन स्टाप वाली यह बस सुविधा के शुरू होने से करीब 20 पंचायतांे हमीरपुर व अन्य पंचायतों कांगड़ा को फायदा मिलेगा। निगम की यह बस प्रतिदिन रात्रि नौ बजे दिल्ली से वापसी भी करेगी। बताते चलें कि सुजानपुर से सुबह साढ़े छह बजे के बाद दोपहर दो-तीन बजे तक एक भी सीधी दिल्ली के लिए बस सुविधा नहीं थी। ऐसे में अब यह बस रोजाना 9:10 बजे सुजानपुर बस स्टैंड से दिल्ली को जाया करेगी, जबकि रात नौ बजे के करीब दिल्ली पहुंचेगी। इस बस सुविधा के शुरू होने से इलाके के सैनिकों को भी पूरा फायदा मिलेगा। जो सैनिक रात 11-12 बजे दिल्ली, चंडीगढ़ से टे्रन पकड़ आगे जाते हैं, उन्हें एक दिन पहले जाना पड़ता था। ऐसे में अब इस सुविधा से वह दिन में सफर कर रात्रि ट्रेन पकड़ सकते हैं। स्थानीय लोगों, पंचायत प्रधानों, समस्त जनता ने परिवहन मंत्री जीएस बाली का इस बस सुविधा को शुरू करवाने पर धन्यवाद किया है। इसकी पुष्टि करते हुए निगम के उड़नदस्ता प्रभारी एवं मुख्य निरीक्षण जतिंद्र पाल ने बताया कि जयसिंहपुर-दिल्ली वाया सुजानपुर रूट पर शुक्रवार 12 मई से बस सुविधा शुरू हो गई है।

एक्टिविटी डे पर पंजाबी डांस पर थिरके छात्र

नादौन — डीएवी पब्लिक स्कूल भड़ोली में एक्टिविटी डे पर पंजाबी डंास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एक्टिविटी डे पर यह प्रतियोगिता छठी से दसवीं कक्षा तक के बच्चों में करवाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रिंसीपल आरएस राणा की उपस्थिति में हुआ। इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रिंसीपल ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में पटेल सदन ने पहला तथा सुभाष सदन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। श्री राणा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में बच्चों को भाग लेना चाहिए, इससे आत्म विश्वास बढ़ता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App