जल्द बढ़ेगा विज्ञान शिक्षकों का भत्ता

By: May 5th, 2017 12:05 am

सुंदरनगर  —  हिमाचल विज्ञान अध्यापक संघ जिला मंडी के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में सदस्यों का एक दल शिक्षा विभाग के निदेशक से मिला। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन पत्र भी सौंपा, जिसमें उन्होंने प्रायोगिक भत्ता 150 रुपए से एक हजार रुपए करने, भर्ती एवं पदोन्नति नियम से लगे अनुबंध शिक्षकों को नियुक्ति की तारीख से वरिष्ठता प्रदान करने का आग्रह किया है। संघ ने बताया कि जिन स्कूलों का दर्जा हाई से जमा दो किया है, उनमें विज्ञान संकाय में जीव विज्ञान पीजीटी का पद सृजित करना व हाल ही में हुई पदोन्नति में जीव विज्ञान के टीजीटी से पीजीटी की पदोन्नति नहीं की गई, उनकी पदोन्नति करने की भी संघ जोरदार पैरवी की। शिक्षा विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह शर्मा ने संघ को आश्वस्त  किया है कि जल्द ही प्रायोगिक भत्ता बढ़ाया जाएगा और अन्य लंबित मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। साथ ही प्रदेश सरकार के समक्ष जीव विज्ञान शिक्षकों के पदों को सृजित करने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। संघ की ओर से उपाध्यक्ष सुनील कुमार, राम लाल, नरेंद्र, जय सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

वाहन पासिंग को तिथियां निर्धारित

मंडी- उपमंडलाधिकारी नागरिक एवं वाहन पंजीकरन एवं अनुज्ञापन अधिकारी सदर मंडी डा. मदन ंकुमार ने सूचित किया है कि क्षेत्रीय परिवाहन अधिकारी मंडी द्वारा मंडी जिला में मोटर वाहन निरीक्षक के ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट व वाहन पासिंग के लिए प्रस्तावित तिथियां निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित तिथियों के अनुसार मंडी में आठ, 16 तथा 23 मई को वाहन पासिंग तथा नौ, 17 तथा 24 मई को ड्राइविंग लाइसेंस ेटेस्ट किए जाएंगे। सुंदरनगर में पांच तथा 27 मई को वाहन पासिंग तथा छह तथा 29 मई को ड्राइविंग लाइसेंस, गोहर में 20 मई को वाहन पासिंग तथा 22 मई को ड्राइविंग लाइसेंस, जोगिंद्रनगर में 18 मई को पासिंग तथा 19 मई को लाइसेंस, पद्धर में 15 मई को पासिंग तथा ड्राइविंग लाइसेंस, सरकाघाट में 26 तथा करसोग में 12 मई को ये कार्य किए जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App