जल्द सुधारें पोल्ट्री फार्मों की हालत

By: May 10th, 2017 12:02 am

पंचकूला  – उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने जिला में पोल्ट्री फार्मों पर बढ़ती हुई मक्खियों के मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में जिला के पोल्ट्री फार्मों के मालिकों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि वे प्रशासन द्वारा जारी की गई हिदायतों को दृढ़ता से पालन करें, ताकि मक्खियों से लोगों को निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि पोल्ट्री फार्मों से निकलने वाले खाद्य को ढक कर रखें और उसे सुखाकर ही बेचें। इसके साथ साथ उन्होंने साफ -सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पोल्ट्री फार्मों की चैकिंग के दौरान जो कमियां पाई गई हैं, उन्हें एक सप्ताह के अंदर पूरी कर लें और निरीक्षण के दौरान अनियमिताएं पाई गई तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि वे मुर्गियों की खुराक में दवाई का नियमानुसार प्रयोग करें। इसके साथ-साथ अपने पोल्ट्री फार्मों वाटर चैनल की व्यवस्था भी प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने कहा कि वे पोल्ट्री फार्मों की निपलों की उचित व्यवस्था करें, ताकि लारवा न बन सके। इस अवसर पर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मानवता के नाते मक्खियों की वृद्धि को रोकने के लिए उन्हें कुछ पैसे खर्चने पड़े तो इस दिशा में अवश्य पहल करें। उन्होंने पोल्ट्री फार्मों के मालिकों को परामर्श देते हुए कहा कि वे हैदराबाद के पोल्ट्री फार्मों की तकनीक को अपनाएं। इस अवसर पर जिला भाजपा के प्रधान दीपक शर्मा, नगराधीश ममता शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एमएल गर्ग, जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल, जिला पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के प्रधान दर्शन सिंगला सहित अन्य मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App