जाखौली में खाद विक्रेताओं को ट्रेनिंग

By: May 6th, 2017 12:02 am

कैथल – उपकृषि निदेशक डा. महावीर सिंह के निर्देशानुसार कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय जाखौली अड्डा स्थित अग्रसेन धर्मशाला में जिला के खाद विक्रेताओं को प्वाइंट आफ सेल मशीन की कार्य प्रणाली की जानकारी दी। गुण नियंत्रण निरीक्षक डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि आगामी पहली जून से सरकार द्वारा किसानों को खादों सबसिडी पर उपलब्ध करवाई जा रही खादों की बिक्री आधार कार्ड के द्वारा की जाएगी। सभी खाद विके्रताओं को एक जून से पूर्व पीओएस मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी तथा इस अवधि के बाद कोई भी खाद विके्रता बिना प्वाइंट आफ सेल मशीन के बिक्री नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कैथल, कलायत व सीवन के लगभग 100 खाद विक्रेताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पूंडरी व चीका में अगले सप्ताह प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। सभी खाद विके्रताओं से बातचीत करते हुए कहा कि इस मशीन का उपयोग बहुत ही सरल है। सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी डा. मनीष वत्स ने किसानों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री की महत्त्वाकांक्षी योजना को सफल बनाएं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App