जाम से निपटने को विशेष प्लान

By: May 14th, 2017 12:05 am

धर्मशाला – पर्यटन सीजन में मैदानी इलाकों की गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों का रुख करने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही बढ़ने वाले वाहनों की तादाद से पर्यटन नगरी में लगने वाले जाम की समस्या से निजात को कांगड़ा पुलिस ने भी विशेष यातायात योजना तैयार की है। इसमें मुख्य बिंदुओं पर पुलिस जवानों की तैनाती के साथ ही पर्यटकों के वाहनों को भी मकलोड़गंज तक पहुंचने के लिए बाइपास से भेजा रहा है। इसके अलावा पुलिस ने इस बार पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने वीक एंड पर रात्रि डेढ़ बजे तक पुलिस जवानों की तैनाती मकलोडगंज क्षेत्र में की है। इससे पर्यटकों को रात के समय किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय धर्मशाला के कोतवाली बाजार में वीकएंड पर वाहनों की संख्या बढ़ने के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है। इतना ही नहीं खड़ा डंडा रोड़ से पर्यटकों के वाहनों के न चढ़ पाने के कारण भी दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है। इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पर्यटकों के वाहनों को बाजार से न गुजारते हुए धर्मशाला-मकलोड़गंज बाईपास से भेजा जा रहा है। जिससे कि बाजार में जाम की स्थिति भी न बने और  पर्यटकों के वाहन सुरक्षित मकलोड़गंज के लिए पहुंच सकें। इतना ही नहीं वीक एडं पर पर्यटन नगरी में पर्यटकों की आवाजाही भी देर रात तक रहती है। पर्यटकों के साथ किसी प्रकार की अनहोनी घटना न हो तथा इस दौरान क्षेत्र में हुड़दंग मचाने वालों पर भी कार्रवाई करने के लिए भी रात्रि करीब डेढ़ बजे तक पुलिस जवान क्षेत्र में तैनात रहेंगे। इससे पर्यटकों को सुरक्षित माहौल मिल सकेगा साथ ही हुड़दंग के मामलों पर भी रोक लगाई जा सकेगी। इस वीकएडं पर भी पुलिस ने इस योजना के तहत कार्य करना आरंभ कर दिया है। उधर, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संजीव गांधी ने बताया कि मकलोड़गंज के लिए कांगड़ा पुलिस नए ट्रैफिक प्लान के तहत ही वाहनों को भेज रही है। साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा तथा हुड़दंगियों पर अंकुश लगाने को रात्रि डेढ़ बजे तक पुलिस जवान क्षेत्र में तैनात रहेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App