जालग-द्रमन-सुआ के बाशिंदे प्यासे

By: May 8th, 2017 12:06 am

पंचरुखी —  उपमंडल पंचरुखी के तहत पंचायत जालग, द्रमन, सुआ  व बल्ह के लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से सप्लाई न आने से लोग पानी की बूंद -बूंद को तरस गए हैं। बताते चलें कि उक्त पंचायत में 1989  में तत्कालीन मुख्यमंत्री रामलाल शांतिनगर से मंद खड्ड से पेयजल योजना समर्पित की थी, जबकि 2006 में इस योजना को अपग्रेड किया गया, लेकिन इस योजना में उसी समय की मशीनरी है, जो आए दिन ठप हो जाती है। लोगों को  दर-दर भटकने को मजबूर होना पड़ता हैं। कड़कड़ाती धूप में लोगों को दूरदराज से पानी लाना पड़  रहा है। सुबह पहले पानी का प्रबंध करना पड़ता है, फिर दिनचर्या शुरू होती है।  लोग बावडि़यों व कुओं आदि से पानी लाने को मजबूर हो गए हैं, जबकि यहां लगे हैंडपंपों का पानी पीने योग्य नहीं है। बिना पानी की सप्लाई के चलते पशुओं को भी पानी पिलाने की समस्या उत्पन्न हो रही है। जालग उपप्रधान अशोक कुमार का कहना है कि पानी की समस्या यहां आए दिन होती है। उक्त गांवों को पानी देने वाली योजना की मशीनरी काफी पुरानी है, जो आए दिन खराब रहती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो लोग विभाग का घेराव करेंगे। विभाग कहना है कि मोटर में खराबी आने से समस्या उत्पन्न हुई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App