जिभी के छात्रों ने सीखी ट्रैकिंग-रॉक क्लाइमिंग

By: May 12th, 2017 12:05 am

बंजार —  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जिभी के पर्यटन विषय के छात्र-छात्राओं ने पर्यटन आकर्षण के लिए महत्त्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी ग्रहण करते हुए ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में व्यावसायिक भ्रमण किया तथा तीर्थन रिवर बैंक कैंपिंग में भाग लिया। टूरिज्म ट्रेनर नवीना ठाकुर ने बताया कि इस कैंपिंग तथा भ्रमण में दसवीं तथा जमा एक के 33 छात्रों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य डीजी नेगी तथा जिला समन्वयक अमित मेहता के दिशा-निर्देशन में इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को पर्यटन के महत्त्वपूर्ण तथ्यों के प्रति जागरूक करवाना रहा। नवीना ठाकुर ने बताया कि बच्चों ने वीटीसी अध्यक्ष गोपाल कृष्ण तथा जीएचएनपी के रिशेप्सनिस्ट नारायण सिंह के माध्यम से ट्रैकिंग, रॉक क्लाइमिंग, कैटरिंग तथा वन्य जीवन के बारे में जाना। इसके साथ ही गुशैणी तीर्थन नदी के किनारे कैंपिंग का ज्ञान हासिल किया। इस दौरान छात्र पर्यटकों से भी मिले तथा उनकी पसंद नापसंद के बारे में जाना।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App