जीएसटी पर चर्चा करेंगे कारोबारी

By: May 22nd, 2017 12:01 am

ऊना-सुजानपुर – जीएसटी को लेकर व्यापारी वर्ग में असमंजस की स्थिति के दृष्टिगत प्रदेश व्यापार मंडल की अहम बैठक चार जून रविवार को हमीरपुर के टाउन हाल में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष सुमेश शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि पहली जुलाई से पूरे देश में जीएसटी लागू हो रही है। प्रदेश में भी जीएसटी को कानून का दर्जा देने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र सरकार ने बुलाया है। जीएसटी के लागू होने का सबसे ज्यादा असर व्यापारी वर्ग पर पड़ेगा, लेकिन सरकार ने अभी तक व्यापारियों को इस कानून के बारे में जागरूक तक नहीं किया है। जीएसटी के तहत किस तरह से व्यापारी वर्ग ने रिटर्न्स फाइल करने हैं, उसे लेकर अभी तक भी कोई डिटेल्ड जानकारी व्यापारियों को नहीं दी गई है, न ही इस संबंध में कोई प्रशिक्षण शिविर सरकार की ओर से लगाए गए हैं। इस पूरे मसले पर आगामी रुख तय करने के लिए चार जून को हमीरपुर में राज्य भर के व्यापारी एकत्रित होंगे। व्यापारी समुदाय टैक्स प्रणाली में सुधार के पगों का हमेशा पक्षधर रहा है, लेकिन सरकार को भी व्यापारी वर्ग को विश्वास में लेकर ही निर्णय लेने चाहिएं। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव राकेश कैलाश, उपाध्यक्ष रविंद्र अरोड़ा, गोपाल कपिला, इकबाल सिंह, केके धवन, सूरज सिंह, मोती लाल कपिला, रोहित सहित अन्य मौजूद थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App