जीएसटी पर जागरूक होंगे व्यापारी

By: May 23rd, 2017 12:01 am

आबकारी एवं कराधान विभाग प्रदेश भर में लगाएगा शिविर

ऊना, सुजानपुर —  जीएसटी को लेकर व्यापारियों के भ्रम को दूर करने के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग प्रदेश भर में जागरूकता शिविरों का आयोजन करेगा। विभाग ने इसके लिए प्रदेश व्यापी शेड्यूल भी जारी कर दिया है। सोमवार को शिमला व बद्दी में इसकी शुरुआत हो गई है। व्यापार मंडल ने भी इसके लिए मांग उठाई थी। वहीं हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल ने चार जून को हमीरपुर में जीएसटी पर चर्चा के लिए बैठक के आयोजन का भी निर्णय लिया है। व्यापार मंडल की मांग को भी मद्देनजर रखते हुए आबकारी एवं कराधान विभाग ने 22 मई से लेकर 30 जून तक प्रदेश भर में 19 अलग-अलग स्थानों पर जीएसटी जागरूकता शिविरों का आयोजन का शेड्यूल जारी किया है। वहीं जीएसटी के तहत किस उत्पाद पर कितने प्रतिशत कर लगेगा, कौन से उत्पाद जीएसटी के दायरे में आएंगे, किन व्यापारियों को जीएसटी के तहत रिटर्न भरना जरूरी होगा व किस फार्म पर रिटर्न भरी जाएगी आदि शंकाओं का विभागीय अधिकारी इन शिविरों में निराकरण करेंगे। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने इन शिविरों के आयोजन का स्वागत किया है। वहीं आबकारी एवं कराधान विभाग ऊना के सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त उज्ज्वल सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश भर में जीएसटी कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।

इन जगहों पर होगी कार्यशाला

23 मई को सोलन, 24 मई को रामपुर, 24 मई अर्की, 29 मई को परवाणू, 31 मई को नाहन, छह जून को पांवटा साहिब, नौ जून को मंडी, 13 जून को किन्नौर व मनाली, 15 जून को बिलासपुर, 16 जून को करसोग, 19 जून को हमीरपुर, 23 जून को कांगड़ा, 24 जून को नूरपुर, 26 जून को पालमपुर, 28 जून को ऊना व 30 जून को बनीखेत में यह कार्यशालाएं होंगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App