जीएसटी से राज्य होंगे मालामाल

By: May 31st, 2017 12:04 am

वित्तीय सेवा कंपनी स्टैंडर्ड चार्टर्ड की रिपोर्ट का खुलासा

नई दिल्ली— वित्तीय सेवा कंपनी स्टैंडर्ड चार्टर्ड की एक रपट के अनुसार माल एवं सेवा कर जीएसटी लागू होने से सभी  राज्यों का राजस्व सुधरेगा और उनकी आय में 350 अरब रुपए से 450 अरब रुपए तक की वृद्धि हो सकती है। वित्तीय कंपनी के एक विश्लेषण में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में केंद्र और राज्यों का सम्मिलित घाटा जीडीपी के छह प्रतिशत या उससे नीचे ही रहेगा। देशव्यापी नई जीएसटी कर व्यवस्था इस साल जुलाई से लागू करने का लक्ष्य है, जिसमें केंद्रीय उत्पाद शुल्क और राज्य स्तर के वैट सहित अनेक अप्रत्यक्ष कर उसमें समाहित हो जाएंगे। भारत-राज्यों की वित्तीय स्थिति शीर्षक अपनी रपट में स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने कहा है कि जीएसटी लागू होने के बाद राज्य सरकारें अपने राजस्व में 350-450 अरब रुपए की वृद्धि की उम्मीद कर सकती हैं। यह मोटे तौर सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी के 0.2-0.3 प्रतिशत के बराबर है। इस अध्ययन में विभिन्न राज्यों की राजस्व की स्थिति में 10 साल के उतार चढ़ाव के अध्ययन के बाद कहा है कि यदि वे अपने वित्तीय घाटे को बजट के लक्ष्यों तक सीमित रख सकें और केंद्र भी अपने राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 3.2 प्रतिशत रखने के लक्ष्य पर बना रहे तो केंद्र और राज्यों का सम्मिलित राजोषीय घाटा 2017-18 में छह प्रतिशत या उससे कम रहेगा। रपट के मुताबिक 18 राज्यों ने 2017-18 में राजकोषीय घाटा 2.7 प्रतिशत रखने का लक्ष्य रखा है, जो 2016-17 के ही बराबर है, जिसमें राज्य बिजली बोर्डों को घाटे से उबारने की उदय योजना का प्रभाव शामिल नहीं किया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App