जीरो पर आउट ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’

By: May 28th, 2017 12:08 am

NEWS‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ में सचिन तेंदुलकर ने अपना किरदार निभाया है। यह फिल्म एक स्पोर्ट्स डॉक्यूड्रामा है। इसमें सचिन की जिंदगी और क्रिकेट जगत में उनके योगदान और मेहनत को दिखाया गया है। इस फिल्म के लिए आप कह सकते हैं कि डायरेक्टर जेम्स एर्सकीन ने सचिन को एक कुर्सी पर बैठाया है और एक अलग अंदाज में कहानी को पेश किया है। फिल्म में सचिन के बचपन की झलक देखना एक बेहतरीन एक्सपीरियंस है। फिल्म के जरिए सचिन की पर्सनल लाइफ से भी रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा। यादों के सुहाने सफर के अलावा इसमें क्रिकेट से जुड़ी बड़ी कंट्रोवर्सी भी शामिल है।  फिल्म में कई कमंटेटर्स, क्रिटिक्स और साथियों के भी इंटरव्यू शामिल किए गए हैं। यह फिल्म भारतीय दर्शकों के लिए खास होगी, क्योंकि यहां क्रिकेट को धर्म की तरह पूजा जाता है। इसके साथ ही फिल्म यह मैसेज देती है कि सचिन जैसे महान खिलाड़ी केवल धैर्य, तैयारी और कड़ी मेहनत से बनते हैं। ‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ का सिनेमाघरों में वही हाल है, जो सचिन तेंदुलकर के जीरो पर आउट हो जाने पर स्टेडियम का हो जाया करता था। सन्नाटा हर शहर में है और पहले शो मात्र दस फीसदी ही भर पाए। पहले दिन अगर इसे तीन करोड़ रुपए भी मिल जाते हैं तो बड़ी बात होगी। इस रफ्तार से भी यह कमाई करेगी तो 20 करोड़ रुपए ही पहले हफ्ते में इसे मिल पाएंगे। वीकेंड 12 करोड़ के करीब रह सकता है।

पाक में नहीं होगी रिलीज 

पाकिस्तानी एग्जिबिटर भी सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म को अपने देश में दिखाना चाहते हैं। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है। फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी ने कहा कि फिल्म अभी पाक में रिलीज नहीं होगी, क्योंकि कोई इन्क्वॉयरी अभी तक नहीं हुई है। थडानी ने कहा कि इस समय दोनों देशों में राजनीतिक तनाव चल रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App