जुर्माना माफी को एक और मौका

By: May 4th, 2017 12:02 am

हरियाणा में 31 मई तक स्कीम का लाभ उठा सकते हैं बिजली उपभोक्ता

अंबाला— उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली बिल जुर्माना माफ ी योजना 31 मई, 2017 तक बढ़ा दी गई है। इस योजना के तहत पहले बिजली उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिलों पर जुर्माना माफी के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया गया था। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता वीके खुराना ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में दो किलोवाट तक के घरेलू और गैर घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत 31 मई तक बकाया राशि जमा करवाकर जुर्माना व सरचार्ज इत्यादि से छूट ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसमें ऐसे उपभोक्ता जिनके बिजली बकाया राशि के कारण कनेक्शन कट चुके हैं अथवा जिनके कनेक्शन अभी जारी हैं, दोनों तरह के उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में दो किलोवाट बिजली कनेक्शन के ऐसे घरेलू उपभोक्ता जिनका कनेक्शन बिजली के बकाया बिल के कारण कट चुका है, वे भी बकाया राशि जमा करवाकर बिजली जुर्माना माफी योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना में उपरोक्त तीन श्रेणियों के वही बिजली उपभोक्ता लाभ हासिल कर सकते हैं, जो 31 जनवरी, 2017 तक डिफाल्टर हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता मूल राशि एक बार में अथवा छह बराबर मासिक किश्तों में अपने मौजूदा बिल के साथ जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि वे बकाया राशि का भुगतान करके बिजली परे लगे सरचार्ज से छूट प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना से संबंधित अन्य पहलूओं की जानकारी अपने क्षेत्र के उपमंडल अधिकारी, एसडीओ कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त की जा सकती है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App