जूनियर आफिस असिस्टेंट के इंटरव्यू 23 मई से

By: May 19th, 2017 12:01 am

हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर आफिस असिस्टेंट (आईटी)(पोस्ट कोड-447) के लिए निजी साक्षात्कार की तिथियां तय कर दी हैं। दो वर्षों से चल रही यह प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। हालांकि पहले निर्धारित साक्षात्कार की तिथियां रद्द होने से कई तरह की अटकलें लग रही थीं। अब इन सारी अटकलों पर विराम लग गया है। आयोग 23 मई से 12 जुलाई तक निजी साक्षात्कार आयोजित करेगा। यह जानकारी आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजे जा रहे हैं। अगर किसी अभ्यर्थी को साक्षात्कार तिथि से तीन दिन पूर्व बुलावा पत्र नहीं मिले तो वह कार्यालय के दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकता है। आयोग की वेबसाइट पर भी साक्षात्कार तिथियों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जाहिर है कि यह भर्ती प्रक्रिया 2015 से चल रही है। करीब 1400 पद भरने के लिए दो बार लिखित परीक्षा की मैरिट लिस्ट जारी हुई है। टाइपिंग टेस्ट में नियमों के अनुसार एक तिहाई उम्मीदवार न मिलने के कारण लिखित परीक्षा की दूसरी मैरिट लिस्ट जारी की गई थी। शुरू से ही यह प्रक्रिया विवादों के घेरे में रही है। आयोग निजी साक्षात्कार 17 मई से शुरू करना चाहता था, लेकिन ये तिथियां रद्द कर दी गईं। अटकलें लगाई जा रही थीं कि शायद जुलाई तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होगी। अब आयोग ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। आयोग ने निजी साक्षात्कार की तिथियां तय कर करीब चार हजार अभ्यर्थियों को राहत प्रदान की है। ये उम्मीदवार लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का इंतजार कर रहे थे। इस भर्ती प्रक्रिया में जहां पदों की संख्या अधिक है, वहीं आवेदनकर्ताओं की संख्या ज्यादा नहीं है। इस कारण टाइपिंग टेस्ट में पास उम्मीदवार नौकरी की आस लगाए बैठे हैं। 2015 में जूनियर आफिस असिस्टेंट के पद भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस दौरान पदों की संख्या अधिक नहीं थी। बाद में पदों की संख्या बढ़ाई गई, लेकिन आवेदनकर्ताओं की नहीं। इस कारण युवाओं में नौकरी मिलने की उम्मीद जगी रही। माना जा रहा है कि जुलाई में निजी साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी करने के बाद जल्द ही आयोग उत्तीर्ण उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App