जू कर्मचारियों को क्लीन चिट

By: May 16th, 2017 12:20 am

गोपालपुर से दिन दहाड़े तेंदुए फरार होने पर कार्रवाई

newsहमीरपुर— गोपालपुर चिडि़याघर से दिन दहाड़े तेंदुए फरारी मामले में जू कर्मचारियों को क्लीन चिट दे दी गई है। विभागीय जांच में चिडि़याघर की चारदीवारी को कसूरवार ठहराया गया है। चिडि़याघर से पिंजरे को काटकर तीन तेंदुआें को फरार कर दिया गया था। इस मामले में एसीएफ डीएस ढटवाल ने जांच रिपोर्ट डीएफओ वन्य प्राणी हमीरपुर को सौंप दी है। जांच रिपोर्ट में कहा है कि 12 हेक्टेयर में फैले जू की अधिकतर बाउंडरी खुली पड़ी है। इस कारण अज्ञात लोग बाउंडरी का फायदा उठाते हुए इस वारदात को आसानी से अंजाम दे सकते थे। डीएस ढटवाल ने जांच रिपोर्ट में चौकीदार से लेकर रेंज आफिसर सभी को क्लीन चिट दे दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस पूरे जू की पहरेदारी का जिम्मा एक चौकीदार के कंधों पर है। वारदात के समय चौकीदार मुख्य गेट पर तैनात था। इस मार्ग से कोई भी अज्ञात व्यक्ति भीतर नहीं गया था। दूसरे कर्मचारियों की भूमिका को भी संतोषजनक बताया गया है। रिपोर्ट में कहा है कि अव्यवस्था के चलते जू के भीतर यह वारदात हुई थी। जू में लोहे की तारों से बना सुरक्षित पिंजरा काटकर तीन तेंदुओं को भगा दिया गया था। इस वारदात को अंजाम देने वालों ने तेंदुओं को पिंजरे से आजाद करवाने के लिए जगह-जगह चिकन भी फेंका था। इससे स्पष्ट होता है कि जंगले को काटकर तेंदुओं को भगाने के पीछे उनकी विशेष मंशा रही है। प्रथम दृष्टया में सरकार ने कर्मचारियों पर सवालिया निशान उठाते हुए जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर जू के निलंबित चौकीदार को भी बहाल किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App