जेबीटी काउंसिलिंग रद्द

By: May 10th, 2017 12:05 am

चंबा —  शिक्षा विभाग की ओर से जेबीटी के 106 पदों के लिए बैकलॉग आधार पर 11 मई को होने वाली काउंसिलिंग प्रक्रिया को फिलहाल आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। इन पदों को भरने के लिए काउंसलिंग की तिथि अब बाद में घोषित की जाएगी। शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक बलजीत सिंह ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने बैकलॉग के आधार पर भरे जाने वाले जेबीटी पदों के लिए 11 मई को काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित की थी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने रोजगार कार्यालय के माध्यम से अनुमोदित 225 अभ्यर्थियों को कॉल लैटर भी जारी कर दिए थे। इस काउंसिलिंग के जरिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को जिला के रिमोट एरिया में तैनाती मिलनी थी। शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय चंबा ने जेबीटी पदों को भरने की तमाम तैयारियां मुकम्मल कर ली थीं। इसी बीच मंगलवार को शिक्षा निदेशालय से दूरभाष पर काउंसलिंग प्रक्रिया को आगामी आदेशों तक स्थगित करने के निर्देश जारी हो गए। शिक्षा विभाग ने काउंसिलिंग प्रक्रिया के स्थगित होने की सूचना कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पां कर दी है। जेबीटी की काउंसिलिंग प्रक्रिया के स्थगित होने से अभ्यर्थियों के सरकारी रोजगार हासिल करने का इंतजार लंबा खिंच गया है। शिक्षा विभाग ने चंबा जिला में बैकलाग आधार पर भरे जाने वाले जेबीटी के 106 पदों की काउंसिलिंग प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App