जेल वार्डर के लिए 28 को पंडोह में रिटन टेस्ट

By: May 16th, 2017 12:01 am

धर्मशाला— हिमाचल की विभिन्न कारागारों में वार्डर के रिक्त पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 28 मई को किया जाएगा। यह लिखित परीक्षा मई को पुलिस की तृतीय भारतीय आरक्षित वाहिनी मुख्यालय पंडोह (मंडी) में सुबह नौ बजे से आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यार्थियों को कॉल लैटर भी भेजे गए हैं, जबकि हिमाचल जेल की वेबसाइट से भी अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। जेल अधीक्षक धर्मशाला एसके ठाकुर ने बताया कि वार्डर पदों की भर्ती हेतु 17 से 29 अप्रैल तक शिमला की पुलिस लाइन भराड़ी, मंडी के पंडोह तथा धर्मशाला के पुलिस मैदान में शरीरिक दक्षता परीक्षण का आयोजन किया गया था। इस परीक्षण में पाए हुए अभ्यर्थियों को अब लिखित परीक्षा के लिए कॉल लैटर भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि पंडोह बटालियन में 28 मई को सुबह नौ बजे शुरू होने वाली लिखित परीक्षा में अभ्यर्थी को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, पेन तथा कार्ड बोर्ड लाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास एनसीसी, एसएसबी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र तथा राज्य व राष्ट्र स्तरीय खिलाड़ी से संबंधित प्रमाण पत्र यदि है, तो मूल प्रमाण तथा फोटोकॉपी लानी होगी। एक घंटे की लिखित परीक्षा 60 अंकों की होगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप  प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें हिंदी व अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान एवं विज्ञान के प्रश्न जमा दो स्तरीय व गणित के प्रश्न दसवीं स्तर के होंगे। इसके अलावा लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साक्षात्कार नहीं होंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App