जे एंड के की वोटर लिस्ट में जुड़े कश्मीरी पंडितों के नाम

By: May 12th, 2017 12:02 am

नई दिल्ली — भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से गुरुवार को भेंट कर जम्मू-कश्मीर से विस्थापित हिंदुओं के नाम राज्य की मतदाता सूची में शामिल किए जाने की मांग की। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और डा. जितेंद्र सिंह की अगवाई में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी और दोनों चुनाव आयुक्तों एके जोती और ओपी रावत से भेंट की। बैठक के बाद डा. सिंह ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने आयोग को बताया कि कश्मीर से विस्थापितों की संख्या साढ़े तीन लाख से अधिक है। उनमें से अनेक मतदाता तो हाल ही में संपन्न नगरीय निकाय चुनावों में वोट डालना चाहते थे, लेकिन कुछ समस्याओं के कारण वे ऐसा नहीं कर सके। उन्होंने यह भी मांग की कि कश्मीरी विस्थापितों के बच्चे भी अब बालिग हो चुके हैं। लिहाजा उनके नाम भी मतदाता सूची में जोड़े जाएं। उन्होंने बताया कि चुनाव आयुक्तों ने प्रतिनिधिमंडल की बात बहुत ध्यानपूर्वक सुनी और समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App