ट्रक ने जाम किया दौलतपुर चौक

By: May 5th, 2017 12:08 am

newsदौलतपुर चौक —  दौलतपर चौक में यातायात व्यवस्था इस समय भगवान भरोसे  चल रही है और गुरुवार को भी रुक-रुक जाम लगता रहा। यद्यपि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा बस स्टैंड व बाजार के मुख्य चौक पर पुलिस कर्मचारी तो लगा रखे हैं पर पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस की कमी होने के कारण  दौलतपर बाजार में  यातायात व्यवस्था दिन व दिन बिगड़ती जा रही है। इस समय  कनक कटाई  का सीजन होने कारण पशुओं के चारे के लिए तुड़ी से भरे ट्रकों की आमद पंजाब की ओर से बढ़ गई है, जिस कारण बाजार में रुक-रुक कर जाम लगा रहता है। इस का ज्यादा नुकसान स्थानीय दुकानदारों व सुबह-शाम स्कूल जाने बच्चों को घंटों इस जाम में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। गुरुवार सुबह भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब दुकानदार तुड़ी से लदे ट्रक को बाजार से निकलने के लिए मदद कर रहे थे, लेकिन दौलतपर बाजार में यातायात सुचारू रखने का जिम्मा जिन के कंधों पर है, वे कहीं दिखाई नहीं दे रहे थे और यह ट्रक चालक बेखौफ दिन में ही भीड़ भाड़ बाले बाजार में इन ट्रकों को गुजारने से परहेज नहीं करते जिससे बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है। चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र पठानिया ने कहा कि अगर दिन में तुड़ी के ट्रक दिन में बाजार से गुजरते हैं, तो उनके चालान काटे जाएंगे। इससे संबंधित आदेश उन्होंने ट्रैफिकपुलिस को दे दिए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App