ट्रांसफार्मर उद्योग में साढ़े पांच करोड़ का नुकसान

By: May 29th, 2017 5:17 pm

news नालागढ़ – नालागढ़-भरतगढ़ मार्ग पर दभोटा के समीप नसराली स्थित ट्रांसफार्मर निर्माता एक उद्योग आग गई। आग से उद्योग भवन, मशीनरी सहित तैयार व कच्चा माल सहित कार्यालय पूरी तरह से राख हो गया है। अग्रिकांड में करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। कर्मचारियों ने आठ घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रविवार को अवकाश होने के चलते उद्योग में छुट्टी थी अन्यथा हादसा और भयानक हो सकता था। जानकारी के अनुसार उपमंडल के दभोटा के समीप पीवीजे पॉवर सोल्यूशन नामक ट्रांसफार्मर निर्माता उद्योग में अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड नालागढ़ को इसकी सूचना मध्य रात्रि करीब 3:50 बजे मिली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेेड नालागढ़ की तीन गाडिय़ों सहित फायर कर्मी मौके पर पहुंचे। एक वाहन बद्दी से भी बुलाया गया। करीब आठ घंटे तक फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी रही और सोमवार दोपहर करीब 10:45 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम में फायर आफिसर हितेंद्र कंवर, लीडिंग फायरमैन इंद्र सिंह, फायरमैन रामानंद, यशपाल, अमर चंद, प्रेम चंद, होमगार्ड राजेश ठाकुर, शेर सिंह, चालक चुन्नी लाल, बलविंद्र सिंह, अनिल कुमार सहित बद्दी से तीन फायरमैन व एक चालक द्वारा की गई कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। उद्योग के मालिक विजय जोशी ने कहा कि आग से करीब साढ़े पांच करोड़ का नुकसान का आकलन आका गया है, जबकि अन्य सामान के बारे में भी आकलन किया जा रहा है। फायर आफिसर हितेंद्र कंवर ने कहा कि आग पर काबू पाया गया है और आग से करीब साढ़े पांच करोड़ का नुकसान हुआ है, जबकि दो करोड़ की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App