डा. विनय-उर्मिला गुलेरिया को सम्मान

By: May 8th, 2017 12:03 am

newsशिमला  – राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शिमला के पब्लिक हैल्थ डेंटिस्ट्री विभाग के सहायक आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डा. विनय भारद्वाज को मेड्रिड, स्पेन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उत्कृष्टता प्रमाण पत्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मेलन मुंह एवं दांतों की स्वास्थ्य सुरक्षा विषय पर तीन-पांच मई, 2017 को आयोजित किया गया। इसमें विश्व भर से 600 से अधिक विषयवाद विशेषज्ञों ने भाग लिया। डा. विनय भारद्वाज को संवाहक जनित रोगों के वैश्विक परिदृश्य विषय पर संगोष्ठी व्याख्यान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। इस सम्मेलन में उन्होंने डेंगू बुखार में मौखिक लक्षण शोध पत्र पढ़ा। दांतों एवं मुख के रोगों संबंधी 72 शोध पत्र डा. विनय भारद्वाज द्वारा कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित किए जा चुके हैं। टेंडल कालेज शिमला के प्रधानाचार्य डा. आरपी लूथरा ने डा. विनय भारद्वाज को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस शानदार प्रदर्शन में महाविद्यालय का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

newsशिमला – आईजीएमसी में नर्सिंग सिस्टर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में बतौर नर्सिंग सिस्टर तैनात उर्मिला गुलेरिया को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड के लिए चुना गया है। उर्मिला को यह अवार्ड 12 मई को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ओर से दिया जाएगा। पुरस्कार के तौर पर इस अवार्ड में 50 हजार रुपए, मेडल और मैरिट सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। उर्मिला गुलेरिया ने बताया कि उन्होंने आईजीएमसी से ही जीएनएम की थी। 1986 में उन्होंने कांगड़ा के नूरपुर में बतौर स्टाफ नर्स ज्वाइन किया। इसके बार चार साल यहीं सेवाएं दीं और वर्ष 1990 में आईजीएमसी में तैनाती मिली। तब से लेकर उर्मिला आईजीएमसी में ही तैनात हैं। इस अवार्ड को पाने के लिए हिमाचल से पांच ने आवेदन किया था, लेकिन उर्मिला की बेहतर कार्य प्रणाली ने उन्हें इस अवार्ड का हकदार बनाया। उनकी इस उपलब्धि पर आईजीएमसी के एमएस डा. रमेश चंद, प्रिंसीपल अशोक शर्मा और स्टाफ ने बधाई दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App