डिजिटल डस्टबिन

By: May 26th, 2017 12:01 am

( डा. राजन मल्होत्रा, पालमपुर )

हिमाचल प्रदेश की एकमात्र स्मार्ट सिटी धर्मशाला में अब ऐसे डस्टबिन लगाए जाएंगे, जो जर्मनी के फार्मूले पर काम करेंगे। ये ऐसे डस्टबिन होंगे, जिनमें सेंसर लगे होंगे तथा जिसमें कूड़ा भरते ही अलार्म नगरपालिका कार्यालय में बज जाएगा और कूड़ा उठाकर नगर पालिका कर्मचारी ले जाएंगे। इसके लिए 80 लाख रुपए का आधुनिक ट्रक भी खरीद लिया गया है, पर क्या ऐसा स्मार्ट सिटी धर्मशाला में लगातार संभव हो पाएगा? क्या समय पर कूड़ा निस्तारण हो पाएगा? ऐसा लगता नहीं कि धर्मशाला में ऐसा होगा, क्योंकि जब अलार्म बजेगा, तब न तो कोई कर्मचारी कार्यालय में होगा और न ट्रक। जैसा कि आम देखा जाता है कि सरकारी कर्मचारी फोन या तो उठाते ही नहीं है या फिर फोन का चोगा ही उठाकर एक तरफ रख देते हैं, जिससे फोन लगता ही नहीं है। उपकरण बदलने से कुछ नहीं होगा। सरकारी कार्य सेस्कृति को बदलने की जरूरत है। काश! ऐसा धर्मशाल में हो जाए, तो बहुत बढि़या है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App