डिस्पेंसरी शिफ्ट करने से खफा

By: May 17th, 2017 12:10 am

newsनूरपुर –  नूरपुर हलके की पंचायत गही लगोड़ के गांव चिनवां में 1996 से स्थापित स्वास्थ्य उपकेंद्र को सरकार द्वारा इसी पंचायत के गांव लगोड़ में खोलने से गांव चिनवां के लोगों में भारी रोष है। चिनवा गांव के लोगों ने इस स्वास्थ्य उपकेंद्र को यहां से शिफ्ट करने पर सरकार के खिलाफ कड़ा रोष व्यक्त किया। इस स्वास्थ्य उपकेंद्र को वापस चिनवां में स्थापित करने की मांग की। रोष प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में वार्ड सदस्य रजनी देवी, नेपाली देवी, नीमो देवी, रिकको देवी, रीना देवी, विमलो, अनिता, दुर्गी, सरोत्री देवी, कलाशो, सावित्री, कमला, सरोज, कंचन देवी, बशहरी राम, काकू राम, अंग्रेज, बद्री, ओम चंद, हजारी राम, रतन चंद, प्रह्लाद, चमन, रण सिंह, करतार   व हरि सिंह आदि का कहना है कि लोगों द्वारा चिनवां में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने वर्ष 1996 में पूर्व विधायक रणजीत बख्शी तथा पूर्व सांसद स्व. सांसद सत महाजन द्वारा स्वीकृति देने के उपरांत खुला था। उसके बाद ग्रामीणों ने मेहनत मजदूरी कर स्वास्थ्य केंद्र के लिए अपनी निधि से भवन का निर्माण किया था। लोगों का कहना था कि इस स्वास्थ्य उपकेंद्र पर गांव के 700 लोग निर्भर करते थे, लेकिन सरकार ने हाल ही में बिना किसी सूचना के इस स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण 10 किलोमीटर दूर पंचायत के दूसरे गांव में करवाकर इसका उद्घाटन कर दिया। गांववासियों का कहना था कि कुछ साल पहले ही उक्त गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण किया गया है। गांववासियों के अनुसार सरकार द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र को चोरी छिपे उठाया गया है । गांववासियों ने कहा कि इस स्वास्थ्य उपकेंद्र को स्थानांतरण करने के पीछे भूमि की कमी का हवाला दिया जा रहा है, जबकि गांव में कई जगह सरकारी भूमि उपलब्ध है। इस संदर्भ में विधायक अजय महाजन ने कहा कि भूमि की कमी के कारण ही ऐसा हुआ है, लेकिन उन्होंने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सप्ताह में दो बार चिनवा में मौजूदा भवन में चिकित्सकों को भेजा जाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App