ड्रग एडवाइजरी बोर्ड बनाने को प्रोपोजल

By: May 16th, 2017 12:01 am

बद्दी —  हिमाचल दवा निर्माता संघ (एचडीएमए) के पदाधिकारियों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के बद्दी दौरे के दौरान दवा उद्यमियों की कई समस्याओं को उठाया और मांग पत्र सौंपा। एचडीएमए के अध्यक्ष एमबी गोयल, बीआर सिकरी, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, राजेश बंसल, राकेश बिहारी, सतीश सिंघल, हरीश गोयल, सुमित सिंगला व मनीष ठाकुर आदि ने दवा निर्माताओं को पेश आ रही समस्याओं को केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में फिक्सड डोज कांबीनेशन से जुड़ी समस्याओं के लिए ड्रग एडवाइजरी बोर्ड के गठन का प्रोपोजल रखा गया है, ताकि कोई भी निर्णय दवा निर्माताओं के प्रतिनिधियों को बुलाकर ही लिया जा सके। उन्होंने दवा निर्माताओं के लिए लागू किए गए बायो इक्वीलेंट टेस्ट को वापस लेने की भी मांग की है। इसके अलावा सीडीएससीओ व स्थानीय ड्रग अथॉरिटी द्वारा संयुक्त तौर पर सालाना किए जाने वाले ऑडिट को पांच साल में एक बार करने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि फार्मा कंपनियां एनपीपीए के निर्देशों के अधीन ही कार्य कर रही हैं। 90 फीसदी दवाओं के दाम एनपीपीए ही निर्धारित करती है, तो ऐसे में जेनेरिक नाम से दवा का मसला उठना ही नहीं चाहिए। ट्रेड मार्जिन के बाद उद्योग तालाबंदी की कगार पर पहुंच जाएंगे।

सस्ती दवाइयों का दावा मात्र धोखा

नगरोटा बगवां — जेनेरिक के नाम पर मरीजों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध करवाने का सरकार का दावा मात्र धोखा साबित हुआ है। आलम यह है कि मरीज लुट रहे हैं तथा दवाई विके्रता चांदी कूट रहे हैं। ये सवाल प्रदेश मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ने उठाए हैं। एसोसिएशन के स्टेट सचिव नवीन वर्मा व सहसचिव अशोक वर्मा का कहना है कि सरकार के जनौषधि केंद्रों में मात्र 30 फीसदी औषधियां ही उपलब्ध हैं, जबकि बाजार में ब्रांडेड और ब्रांडेड जेनेरिक के रूप में उपलब्ध दवाइयों की खरीद में ग्राहकों को न केवल खासा चूना लग रहा है, बल्कि गुणवत्ता भी सवालों के घेरे में है। उनका कहना है कि बाजार में एक ही नाम की दवाई दो रूपों में उपलब्ध है, जिसका बिक्री मूल्य एक समान अंकित है, लेकिन थोक मूल्य के मुताबिक विके्रता को एक किस्म पर 15 से 25, तो दूसरी पर 50 से 80 फीसदी से ऊपर लाभ कमाने की छूट मिल गई है। एसोसिएशन का कहना है कि जनहित में सरकार सौ फीसदी जेनेरिक दवाइयां उचित बिक्री मूल्य सहित उपलब्ध करवाए। इस दौरान कांगड़ा इकाई के सुमित नाग, राजीव कपूर, सर्वजीत जम्वाल, रवि शर्मा, सुमेश दीवान, केसी कौंडल व अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App